
पांच वर्षीय बालक का अपहरण
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 03, 2020
- 384 views
भिवंडी ।। शहर मे नाबालिग बच्चों पर अत्याचार की घटनाओं में दररोज वृद्धि होने के कारण अभिभावकों में भय का वातावरण निर्माण हो रहा हैं. गत दिनों शांतिनगर पुलिस स्टेशन अंर्तगत एक मूक बाधिर परिवार के बच्चों को खेलाने के बहाने से पड़ोस में रहने वाली महिला ने ९० हजार रुपये में बेच दिया था.शांति नगर पुलिस ने उक्त बच्चे को खोज कर परिवार को सौंपा था. इस घटना के कुछ दिनों बाद ही उसी पुलिस स्टेशन अंर्तगत एक पांच वर्षीय बालक का पुनःअपहरण हुआ है। इस घटना से नागरिकों में भय का वातावरण बना हुआ हैं वही पर नागरिकों ने शंका व्यक्त किया हैं शहर में बच्चा चोरी करने वाला टोली सक्रिय हैं जिसके कारण आये दिन नाबालिग बच्चों का अपहरण हो रहे हैं।मिली जानकारी के अनुसार अर्पित राजेशकुमार विश्वकर्मा (५) निवासी नागाव गुरुवार के दिन से लापता हैं. परिजनो द्वारा काफी खोजबीन के बाद अर्पित का कही पता नही चला. थकहार कर परिजनो ने इसकी जानकारी शांतिनगर पुलिस स्टेशन की दी. शांतिनगर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भादंस कलम ३६३ नुसार गुनाह दाखल कर लिया हैं. वही पर शांतिनगर पुलिस ने नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा कि संबंधित बालक के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी हो तो शांतिनगर पुलिस स्टेशन के फ़ोन क्रमांक ( ०२५२२२४६४६५ ) पर संपर्क करें। इस प्रकार की जानकारी जांच अधिकारी एपीआय दुर्गेश दुबे ने दी हैं ।
रिपोर्टर