पुर्णा स्थित भाजपा पदाधिकारी के बंगले का गिरा गेट, सात वर्षीय युवक की मौत

भिवंडी ।। भिवंडी तालुका के पूर्णा गांव स्थित एक बंगले के गेट गिरने से पास में खेल रहे सात वर्षीय युवक का दर्दनाक मृत्यु होने की घटना नारपोली पुलिस स्टेशन अंर्तगत घटित हुई हैं.वही पर नारपोली पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु होने की घटना रजिस्टर कर लिया हैं. मिली जानकारी के अनुसार पूर्णा गांव में भाजपा युवा मोर्चा  विधानसभा अध्यक्ष प्रफुल्ल उर्फ पप्पू खंडागले का आनंद व्हिला नामक बंगला हैं. बंगले के गेट पर भारी भरकम लोहे का दरवाजा लगा हुआ था. गुरुवार दोपहर में पास के रहने वाले कन्हैया दिनदयाल दुबे (७) अपने साथियों के साथ गेट पर चढ़ कर खेल रहा था.वही पर बच्चों ने इस लोहे के गेट को जोर जोर से हिला भी रहे थें. जिसके कारण अचानक लोहे का गेट गिर गया.जिसमें कन्हैया गंभीर रूप से घायल हुआ. बाकी साथ में खेल रहे युवक बाल बाल बच गयें.गंभीर रूप से जख्मी कन्हैया को उपचार कराने के लिए काल्हेर स्थित एस.एस. हास्पिटल में भर्ती करवाया. किन्तु उपचार पुर्व डाॅक्टरों ने कन्हैया को मृत्यु घोषित कर दिया ।

घटना स्थल पर पहुँची नारपोली पुलिस ने अकस्मात मृत्यु होने की घटना रजिस्टर किया हैं वही पर इस सदमे के कारण कन्हैया के परिजनो ने अभी तक किसी के खिलाफ शिकायत दर्ज नही करवाया है.शिकायत दर्ज होने तथा जांच के बाद जो दोषी होगा उसके ऊपर जरुर कार्रवाई की जायेगी. इस प्रकार की जानकारी नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे ने दिया हैं मै पूरे परिवार के साथ नव वर्ष पर जम्मू काश्मीर आया हुआ हैं. ५ जनवरी को गांव वापस आऊगा. वही पर घर पर मेरी मां अकेली हैं. इस घटना की जानकारी मोबाइल द्वारा प्राप्त हुआ हैं. वही पर हमारे बच्चे तथा पास में रहने वाले बच्चे आपस में मिल कर सदा खेलते थे. आज जो घटना घटित हुई हैं वह बहुत दुख की बात हैं. इसके साथ ही इस घटना से मेरा कोई संबंध नहीं है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट