
मालवाहक ट्रेलर गाड़ी से टक्कर लगने पर मोटरसाइकिल सवार नाराज़
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 04, 2020
- 446 views
ट्रेलर पर लदे केमिकल्स को सड़क पर फेंका, मामला दर्ज
भिवंडी ।। मुंबई - नाशिक महामार्ग पर पडघा पुलिस स्टेशन सीमांतर्गत मोटरसाइकिल को धक्का लग जाने से नाराज़ मोटरसाइकिल सवारों ने ट्रेलर पर लदा केमिकल्स को सड़क पर फेंक दिया. पडघा पुलिस ने ट्रेलर चालक के शिकायत पर अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं ।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश, जौनपुर निवासी ट्रेलर चालक अमर प्रेमचंद राकेश ने उरण,न्हावाशेवा सेे केमिकल पााउडर भरकर मध्य प्रदेश के ग्वाल्हेर स्थित कंपनी में ले जा रहा था. ट्रेलर में लदा केमिकल पाउडर टायर निर्माण में उपयोग होता हैं. मुंबई - नासिक महामार्ग पर स्थित भोइरपाडा सीमांतर्गत शेवय्या ढाबा के पास एक एक्टिवा मोटरसाइकिल को धक्का लग गया था.जिससे नाराज हो कर एक्टिवा पर सवार तीन अज्ञात लोगों ने ट्रेलर रोक कर पहले ट्रेलर चालक के केबिन में लगा शीशेको तोड़ दिया. इसके बाद ट्रेलर पर लदे केमिकल पाउडर की बोरी फांड कर सड़क पर फेंक दिया. जिसके कारण लगभग दो लाख रुपए का नुकसान हुआ.उक्त प्रकरण में ट्रेलर चालक ने पडघा पुलिस स्टेशन में ऍक्टिवा पर आने वाले तीनों अज्ञातों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है.चालक की शिकायत पर पुलिस ने भादंवि ४२७ के अनुसार मामला दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर