राजगढ पुलिस ने जिले में यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु प्रारंभ किया यातायात सुरक्षा रथ

राजेंद्र यादव की रिपोर्ट जिला राजगढ़

राजगढ ।। उल्‍लेखनीय है कि जिले में यातायात सुरक्षा सप्‍ताह का आरंभ हो गया है जिसके चलते जिला पुलिस कप्‍तान द्वारा एक नई पहल करते हुए जिले में सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्‍यवस्‍था को अवस्थित करने हेतु एक यातायात सुरक्षा रथ को प्रारंभ किया गया है। दिनांक 11/01/2020 से इस यातायात रथ का शुभारंभ किया गया है, उक्‍त यातायात रथ के माध्‍यम से जनसामान्‍य को यातायात सुरक्षा संबंधी समस्‍त जानकारियां एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

पिछले तीन दिवस से जारी इस यातायात रथ में यातायात से संबंधित समस्‍त परेशानियों को चित्रांकन के माध्‍यम से जनता को समझाया जा रहा है, वहीं यातायात नियमों को पालन करने वाले लोगों को सम्‍मानित भी किया जा रहा है थाना मलावर क्षेत्रांतर्गत चौकी लखनवास क्षेत्र से इस यातायात रथ का शुभारंभ किया गया था, यातायात प्रभारी सूबेदार श्री योगेन्‍द्र मरावी के द्वारा बैनर एवं पोस्‍टर के माध्‍यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य लगातार किया जा रहा है वहीं दूसरी और राजगढ पुलिस द्वारा सौजन्‍य स्‍वरूप प्राप्‍त कुछ हेलमेट भी लोगों को मौके पर ही वितरित किये गये।

 वाहन दुर्घटनाओं को रोकने एवं यातायात के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 11 जनवरी से चलाये जा रहे 31वे रास्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री प्रदीप शर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस राजगढ़ द्वारा कस्बा पचोर एवं तलेन में ASI हबिल लकड़ा द्वारा यमराज एवं आरक्षक आदेश कुमार द्वारा  चित्रगुप्त का अभिनय व नुक्कड़ मंचन कर यातायात नियम तोड़ने वालो को समझाईस दी गई। परिवार के साथ बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाने वालों को यमराज और चित्रगुप्त द्वारा हेलमेट भेट देकर हेलमेट पहनकर ही मोटरसाइकिल चलाने  व यातायात के नियमो का पालन करने की समझाईश दी गई एवं यातायात नियमों का पालन करने वाले तथा हेलमेट पहन कर मोटर साइकिल चलाने वालों को फूलमाला पहना कर सम्मान किया गया। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट