पावरलूम मालिक को बेवकूफ बनाकर लुटे 28 लाख रुपये के कच्चे कपडे

भिवंडी ।। भिवंडी के एक पावरलूम मालिक का विश्वास हासिल करके उनसे ग्रे कपड़ा खरीदने वाले दलाल सहित कपड़ा व्यापारी 28 लाख रूपये की धोखाधड़ी करके फरार हो गये हैं ,शिकायत दिये जाने पर उनके विरुद्ध निजामपुर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस  द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार  मिल्लतनगर के पावरलूम मालिक फैय्याजुद्दीन मुल्ला से सूरत के कपड़ा दलाल आशीष अग्रवाल ने संपर्क करके बताया कि मुंबई के कालवादेवी स्थित आर.डी.टेक्सटाइल के रामजी भवानी एवं विक्रम पटेल कपड़ा व्यापारी को कच्चे कपड़े की आवश्यकता है । कपड़ा दलाल के माध्यम से उन्होंने 40 लाख छह हजार 362 रूपये मूल्य का कपड़ा ट्रांसपोर्ट द्वारा भेज दिया। कपड़ा दलाल ने पावरलूम मालिक का विश्वास हासिल करने के लिये उन्हें 12 लाख रूपये का धनादेश भी दे दिया, लेकिन काफी प्रतीक्षा करने  के बाद भी शेष 28 लाख छह हजार 362 रूपये नहीं दिया ।कपड़ा दलाल एवं कपड़ा व्यापारी सहित तीनों लोग मुंबई के कालवादेवी का आर.डी.टेक्सटाइल का कार्यालय बंद करके फरार हो गये हैं। पावरलूम मालिक फैय्याजुद्दीन मुल्ला ने तीनों लोगों के विरुद्ध निजामपुर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 420,406 एवं 34 के तहत मामला दर्ज कराया  है।इनकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और  इसकी विस्तृत  जांच सहायक पुलिस निरीक्षक दाभाड़े कर रहे हैं । 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट