भिवंडी के स्वं. इंदिरा गांधी उपजिला अस्पताल को अत्याधुनिक बनाने की मांग

भिवंडी ।। भिवंडी मजदूर बहुल क्षेत्र है लाखों के संख्या में मजदूर यहाँ काम करते हैं किन्तु उनके स्वस्थ सुरक्षा के लिए एकमेव सरकारी अस्पताल स्व इंदिरा गांधी उपजिला अस्पताल संचालित है परंतु उपचार सुविधा के अभाव के कारण  मजदूरों सहित गरीब व आदिवासियो इत्यादि को उपचार कराने के लिए अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है जो भिवंडी वासियों के लिए एक गंभीर समस्या बनी हुई है. जिसे भिवंडी पूर्व विधानसभा के विधायक रईस शेख संज्ञान में लेते हुए इस समस्या के समाधान के लिए प्रयासरत थे.अंततः इन्हें सफलता मिली परिणाम स्वरुप  बहुत जल्द ऑपरेशन थियेटर,डायलेसिस सेंटर और सिटी स्कैन सेंटर शुरू होगा इसके साथ ही अस्पताल को अत्याधुनिक बनाया जाएगा ।

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के विधायक रईस शेख ने आज राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से भेंटवार्ता कर भिवंडी के स्व इंदिरा गांधी मेमोरियल उप जिला अस्पताल के दयनीय  स्थिति व अवस्था से अवगत कराया.शेख ने बताया कि आज भिवंडी में दुर्घटना होने से पीड़ित को ठाणे या मुंबई ले जाना पड़ता है क्योंकि आई जी एम अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर नही है ,इसी के साथ अस्पताल में स्टाफ की कमी है.।शेख ने मांग की है कि सबसे पहले अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर शुरू किया जाए.इसके बाद भिवंडी के जो डॉक्टर दूसरे जगहों पर हैं उन्हें भिवंडी लाया जाए.इसके साथ अस्पताल में जल्द से जल्द 100 बेड की सुविधा शुरू की जाए ।विधायक रईस शेख की मांग पर राजेश टोपे ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द ही अस्पताल का कायापलट किया जाएगा.उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर, डायलिसिस सेंटर और सिटी स्कैन की सुविधा शुरू की जाएगी ।

मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि अस्पताल में आईसीयू ,ट्रॉमा सेंटर की सुविधा शुरू की जाएगी.इसी के साथ उन्होंने रईस शेख को कहा कि वह मुंबई  के अस्पताल की तरह प्लान बनाकर पेश करें जिसे मंजूर करवाकर आई जी एम अस्पताल को अत्याधुनिक बनाएंगे इस प्रकार का आश्वासन दिया है ।उक्त संदर्भ में रईस शेख ने बताया कि भिवंडी में अब जल्द ही लोगो को  बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी और यहां के नागरिकों को विशेष रूप से मजदूरों व आदिवासियों को उपचार के लिए मुंबई  ,ठाणे नहीं भटकना होगा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट