शिवसेना ने बाल ठाकरे एवं सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस पर सीएए एनआरसी कानून का समर्थन कर शोभायात्रा निकाल राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

सीधी ।। शिवसेना जिला इकाई द्वारा शिवसेना सुप्रीमो श्रद्धेय बाला साहेब ठाकरे एवं स्वतंत्रता सेनानी नेता सुभाष चंद्र बोस जी के जन्म जयंती के पावन अवसर पर देश हित में शिवसेना द्वारा सीए एनआरसी एनपीआर कानून का समर्थन करते शहर में बाजे गाजेशोभायात्रा निकालते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन इस बीच शिवसेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे ने जानकारी दी कि हर वर्ष की भांति बालासाहेब ठाकरे एवं स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस जी के जन्म जयंती के पावन अवसर पर देश के हित में सी ए एन आर सी एवं एनपीआर का समर्थन किया गया साथो साथआज देश समाज के लिए हमारे इन महान पुरुषों ने जिस प्रकार पूरा जीवन समर्पित किया आज अगर हमारे यह महान पुरुष बालासाहेब ठाकरे एवं सुभाष चंद्र बोस जी भी होते तो इस कानून के पक्ष में ही होते श्री पांडे ने जानकारी दी कि देश में जिस प्रकार से अराजकता का माहौल कानून को लेकर बना हुआ है इसका पूर्ण श्रेय भाजपा नेताओं को जाता है काश कि आज क्षेत्र में बैठे सांसद विधायक क्षेत्र के विकास में कार्य किए होते तो हमारे देश की जनता को पूर्ण विश्वास होता सिर्फ क्षेत्रीय नेताओं ने मोदी जी के नाम की बीन बजाई है इसकी वजह से जनता को विश्वास नहीं  हो रहा और इसका पूर्ण लाभ विपक्षी पार्टी के गद्दार नेता उठाकर समाज में जहर घोल रहे एवं कानून को लेकर गलत तरीके से जानकारी देकर आम जनता को भ्रमित कर रहे हैं एवं इस कानून को लेकर आज अगर अराजकता का माहौल बना है तो इसका  एक और बड़ा कारण है देश की अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी क्योंकि देश की जनता को यह साफ-साफ दिख रहा इसलिए कहीं ना कहीं इन्हीं कारणों को लेकर भी इस कानून के विपक्षी नेताओं द्वारा भड़का कर दंगा करवाया जा रहा यह सच्चाई है कि देश की अर्थव्यवस्था खराब है लेकिन इस कारण को लेकर सीए एनआरसी एनपीआर कानून के खिलाफ साजिश की जा रही इस बीच श्री पांडे के साथ समस्त शिव सैनिकों ने मांग रखी राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर कि देश में सीए एएनआरसी एवं एनपीआर कानून के मामले में आम जनता को शासन प्रशासन द्वारा सच्चाई पूर्वक जानकारी देकर जल्द से जल्द हर राज्यों में कानून लागू किया जाए एवं घुसपैठियों को देश के बाहर किया जाए एवं शिवसेना ने माग की कि देश में रह रहे कई दशकों से विदेशी नागरिकों को भी जांच कर शांतिपूर्ण रहने की नागरिकता दी जाए एवं गद्दारों को देश के बाहर किया जाए जो देश विरोधी गतिविधियां रखते हैं कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से मौजूद रहे शिवसेना जिला सचिव संतोष सिंह चौहान उर्फ भोले शिवसेना ग्रामीण जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता शिवसेना विधानसभा प्रभारी प्रदीप विश्वकर्मा शिवसेना सीधी विधानसभा शिवसेना उप संभाग प्रमुख जैनेंद्र गुप्ता अध्यक्ष अनिल गुप्ता शिव सेना शिवसेना जिला उपाध्यक्ष संत कुमार केवट जिला महामंत्री आशीष मिश्रा शिवसेना नगर छात्र अध्यक्ष अखिल पाठक तेंदुआ मंडल अध्यक्ष आकाश सिंह चौहान शिवसेना जिला मंत्री रमेश शर्मा उर्फ लाला पंडित शिवसेना छात्र संपर्क प्रमुख भरत तिवारी शिवसेना शिवसेना जिला संयोजक कमलेश यादव सिड शिवसेना जिला मीडिया प्रभारी संतोष जायसवाल सेना जिला उपप्रमुख  हृदेश त्रवेदी  मनोज पनिका शिवसेना गौरक्षा प्रमुख विक्की सोनी युवा कोषाध्यक्ष लाला वर्मा शिवसेना सिहावल सक्रय सदस् मृगेदंशुक़ला  युवा जिला उपाध्यक्ष गोविंद भारती छात्र नगर सचिव कुलदीप पांडे शिवसेना पंचायत वार अध्यक्ष अक्षय शुक्ला विधानसभा संपर्क प्रमुख विष्णु  दुबे विधानसभा उपाध्यक्ष दद्दी यादव ऑटो अध्यक्ष अमर यादव  प्रिंस सिंह चौहान  आशु गौतम राहुल पनिका अतुल सूर्यवंशी बबलू कुशवाहा विनोद जयसवाल रवी जयसवाल शिवम वर्मा अरुण साकेत पुस्तान बैगा छोटू नवैत नीरज कुशवाहा राजरूप पनिका  शहित काफी संख्या में शिवसैनिक एवं महिला मोर्चा मौजूद रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट