
जिला स्तरीय रोवर रेंजर्स समागम समारोह सम्पन्न
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Feb 02, 2020
- 446 views
सिंगरामऊ
जौनपुर : आज राजा हरपाल सिंह पी जी कॉलेज सिंगरामऊ बदलापुर जौनपुर में रोवर्स रेंजर्स समागम समारोह में जिला मुख्यायुक्त जौनपुर डॉo रणजीत सिंह ने मासूम को संबोधित करते हुए कहा कि आज रोवर्स रेंजर्स आगे बढ़ कर राष्ट्र की सेवा के लिए अपना योगदान दे रहे हैं। आज देश तेजी से अपना विकास कर रहा है ।हम सब मिलकर के देश को आगे बढ़ाने का संकल्प लें ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस पूर्वमहानिदेशक सूर्य कुमार शुक्ला उत्तर प्रदेश ने अपना विचार प्रस्तुत किया विद्यालय के प्रबंधक जय सिंह बाबा नेआए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया। संचालन डीओसी राकेश कुमार मिश्रा और डी टी सी राम बख्श सिंह ने किया । एक रोवर रेंजर जिला संयोजक डा oसंजय सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।
रिपोर्टर