
भिवंडी के सह दुय्यम निबंधक ( रजिस्ट्री कार्यालय) में 27 लाख रुपये का घोटाला, तीन लोग गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 06, 2020
- 675 views
भिवंडी ।। भिवंडी के सह दुय्यम निबंधक ( रजिस्ट्री) कार्यालय क्रमांक 3 में बनावटी पार्वती द्वारा 27 लाख 11 हजार 400 रुपये की घोटाला होने की सनसनी घटना घटित हुई हैं. वही पर नारपोली पुलिस ने तीन घोटाले बाजों को गिरफ्तार कर न्यायालय में हाजिर किया है.जहां पर न्यायालय ने सभी आरोपियों को 10 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया हैं ।
मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी के सह दुय्यम निबंधक कार्यालय क्रमांक 3 में बांधकाम व्यवसायी एजेंट ने कार्यालय के कम्प्यूटर पर काम करने वाले तात्पुरता स्वरूप ( प्राइवेट) कर्मचारी से मिलकर 11 लाख 74 हजार 400 रुपये का घोटाला किया हैं जिसकी जानकारी मिलने पर कार्यालय के वरिष्ठ क्लर्क दिलीप आव्हाड ने इस घोटाले में शामिल श्रवणकुमार सहदेव गजम (३३) निवासी पद्मानगर व कार्यालय के प्राइवेट कर्मचारी तथा कम्प्यूटर चालक नागेश शिवाजी क्यातमवार (२८) की शिकायत नारपोली पुलिस से किया था. जिसकी जांच करते समय नारपोली पुलिस को 15 दस्तावेजों में घोटाला होने की जानकारी मिली.वही पर लगभग 27 लाख 11 हजार 400 सौं रुपये घोटाला होने की पुष्टि हुई हैं.इसके साथ ही घोटाले में सह दुय्यम निबंधक कार्यालय क्रमांक 3 के कर्मचारी भी शामिल होने की जानकारी पुलिस मिली. जिसके कारण शिकायतकर्ता क्लर्क दिलीप आव्हाड की शिकायत पर इस घोटाला में शामिल क्लर्क अरुण कंखर , महिला क्लर्क एल.एस.सांगले , कम्प्यूटर ऑपरेट दिपक शिदें के खिलाफ नारपोली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. मामला दर्ज होने की जानकारी मिलने पर सभी कर्मचारी फरार हो गये हैं. वही पर नारपोली पुलिस ने श्रवणकुमार सहदेव गजम, नागेश क्यातमवार , व दिपक शिंदे को अभी तक गिरफ्तार कर लिया हैं गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में हाजिर किया गया जहाँ पर न्यायालय ने उन्हें 10 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया हैं इस वारदात की जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे कर रहे है ।
रिपोर्टर