
व्हाट्सअप से दिया ट्रिपल तलाक, सात माह बाद पहुँचा हवालात
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 07, 2020
- 801 views
भिवंडी ।। भिवंडी शहर के दरगाह दिवानशाह परिसर में रहने वाली पत्नी को व्हाट्सएप्प पर ट्रिपल तलाक देकर दुबई फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने सात माह बाद गिरफ्तार किया हैं.मोबाइल पर तलाक देने के बाद केस दर्ज होने पर आरोपी के फरार होने पर पुलिस ने उसके खिलाफ "लुक आउट" नोटिस जारी किया था.जिसकी खबर लगने के बाद वह भारत लौट रहा था.लेकिन वह मुंबई हवाई अड्डा पर न उतर कर अमृतसर हवाई अड्डे पर जैसे ही उतरा अमृतसर पुलिस ने उसे पकड़कर भिवंडी पुलिस के सुपुर्द कर दिया.गिरफ्तार आरोपी ने मायके से पांच लाख बतौर दहेज न लाने पर पत्नी को पहले घर से निकाला फिर व्हाट्सएप्प पर तलाक दे दिया था ।
मालूम हो कि भिवंडी के दीवानशाह दरगाह की रहने वाली शबनम ( काल्पनिक नाम) (२३) नामक दिव्यांग महिला का निकाह मुस्लिम रीति रिवाज से 18 मई 2014 को नदीम शेख के साथ हुआ था.निकाह के दौरान शबनम के परिजनों ने बतौर दहेज 10,051 रुपए के साथ घर संसार मे उपयोग में आने वाली हर समान व कीमती गहने तक दिए थे.नदीम शेख टेक्निकल इंजीनियर है तथा कल्याण के किसी निजी कंपनी में कार्यरत था.बावजूद शादी के कुछ दिन के बाद से ही नदीम के परिवार वाले ने न सिर्फ दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे बल्कि उसका पति उसके चरित्र पर भी शक करने लगा.फिर भी शबनम ससुराल वालो की यातना को वह मुस्कुराते हुए पांच साल झेलती रही.इस दौरान उनका एक चार साल का खूबसूरत बेटा भी है.बावजूद इसके पिछले कुछ महीनों में नदीम फ्लैट खरीदने के लिए शबनम पर मायके से पांच लाख रुपया लाने का दबाव बनाने लगा.मांग पूरी न करने पर वह शबनम की न सिर्फ पिटाई करता था बल्कि एक दिन वह धक्का मार कर उसे घर से निकाल दिया.इसके कुछ दिन बाद उसने व्हाट्सएप पर ट्रिपल तलाक का मैसेज भेजकर उसे तलाक तक दे दिया.जिसके बाद शबनम ने पुलिस महकमे को ज्ञापन देकर पति,सास, ससुर पर मामला दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है.इसके बाद भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन ने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कल्याण करपे डीसीपी राजकुमार शिंदे के माार्गदर्शन में मोबाइल पर ट्रिपल तलाक देने वाले पर केस दर्ज कर जांच शुरू की.लेकिन इसी बीच नदीम दुबई चला गया.जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने उसका पासपोर्ट नम्बर लेकर उसको लूक आउट नोटिस जारी किया.जिसकी जानकारी मिलने पर वह हिंदुस्तान आने के लिए गिरफ्तार होने के भय से मुंबई हवाई अड्डे पर न उतर कर अमृतसर हवाई अड्डे पर उतारा.जहा पर तैनात अमृतसर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर भोईवाड़ा पुलिस के हवाले कर दिया.जिसे अदालत ने पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
रिपोर्टर