सद्भावना सम्मेलन एवं सत्संग प्रवचन का भव्य समापन

ईशापुर( जौनपुर ) ।। जनपद जौनपुर के सुइथा कला ब्लाक के ईशापुर ग्राम पंचायत में प्रधानपति श्री कृष्ण कुमार मिश्र के सहयोग से मानव उत्थान सेवा समिति ,शाखा जौनपुर द्वारा 17फरवरी से 19फरवरी तक त्रिदिवसीय सद्भावना सम्मेलन एवं सत्संग प्रवचन के विशाल आयोजन का प्रसाद भंडारे के साथ सफलतापूर्ण ढंग से समापन हुआ। 


इस कार्यक्रम में दिल्ली से सदगुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज के परम शिष्य महात्मा श्री ज्ञानशब्दानन्द जी महाराज तथा जौनपुर शाखा से श्री सद्गुरुदेव सतपाल जी महाराज की शिष्या सत्यभामा बाई व अमलता बाई जी ने मानव कल्याण हेतु मानव धर्म को धारण करने में ही परम कल्याण की बात कही तथा सत्य व प्रेम के मार्ग को कल्याणकारी बताते हुए समाज को सर्वत्र एक परमात्मा को स्वीकारते हुए , उसे हृदयंगम करके अंतर्मुखी होकर उसका ही ध्यान करने और भजने की बात कही। 


परमात्मा ज्ञानप्रकाश स्वरूप है  जिसको जाने बिना वह प्रतीत नहीं होता और प्रतीत में ही प्रीति होती है। इस प्रीति से ही भक्ति दृढ़ होती है और परमात्मा तो ऐसे  भक्तों का दर्शन करने स्वयं आते हैं । दुर्लभ मनुष्य तन पाकर जिसने मोक्ष नहीं प्राप्त किया वह पुनः 84 लाख योनियों में भटकता है।

मानव उत्थान सेवा समिति के संत महात्माओं द्वारा सद्गुरूदेव महाराज की आज्ञा से कलियुग में सहज हरिदर्शन के ज्ञान, सामाजिक सद्भावना, सदाचार को प्रचारित प्रसारित किया जाता है।

कार्यक्रम में सम्मानित क्षेत्रीय जनों के अलावा सुइथाकला व खुटहन विकास खंड के कर्मचारी , प्रधान व जिला मंत्री संग्रह सन्दीप श्रीवास्तव, अमीन संघ का स्टाफ तथा उपजिलाधिकारी व तहसीलदार शाहगंज आदि भी शामिल हुए जिससे कार्यक्रम की रौनक में चार चाँद लग गए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट