बारिश से गिरने लगी गेहूं की फसलें किसान हुए चिंतित

बरेली से लादेन मंसूरी का रिपोर्ट

बरेली ।। मीरगंज क्षेत्र मे शुक्रवार रात तेज बारिश ओर हल्के ओले से गेहूं की फसल गिरने लगीl कुछ किसानो की सरसो की फसल मे जो गेंहू निकल गये है उनमे बहुत बड़ा नुकसान होगा l इससे किसानों को फसल की कटाई करने में ज्यादा समय लगेगा हालांकि ज्यादा बारिश होने से गेहूं की फसलों को नुकसान होगा क्षेत्र के गांव दियोरिया अब्दुल्लागंज के पूर्व प्रधान पुत्र अफसार खान ने बताया की तेज हवाओ के साथ ओले व बारिश होने से  गेंहू की फसल मे भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है गॉंव के नजद अली खॉं के 3 विगा खेत मे गेंहू पूरी तरह से लेट गयेl किसानो ने बताया अगर अब बारिश हुई तो बहुत  ही छती होगाl

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट