
भिवंडी शाहीन बाग में आंदोलनकारी महिलाओं को मेरा सलाम --- मीरा ताई मते ।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 27, 2020
- 1082 views
भिवंडी ।। केंद्र सरकार द्वारएनआरसी सीएए, एनपीआर जैसे काले कानून को लागू करने के पश्चात देश भर में लगभग 257 शाहीन बाग की स्थापना की गई है.इसी क्रम में भिवंडी के नासिक रोड ,मिल्लत नगर स्थित पूर्व 31 जनवरी को शाहीन बाग की स्थापना की गई है जहां हजारों की संख्या में महिलाएं उपस्थित रहकर इस कानून का कड़ा विरोध कर रही हैं.उक्त शाहीन बाग में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए राजमाता गिजाऊ बहुद्देशीय महिला सेवाभावी संस्था कीअध्यक्षा श्रीमती मीरा ताई मते ने कहा कि मैं आप सभी बहनों को सलाम करती हूँ कि जो हमारी बहनें इस काले कानून से अंजान हैं आप उनके लिए भी हक़ व न्याय की लड़ाई लड़ रही हैं आप की यह कुर्बानी निश्चित रूप से एक दिन जरूर रंग लाएगी.हम लोग कोई फकीर नहीं हैं कि झोला उठाएंगे और चल पड़ेंगे,यह छत्रपति शिवाजीर महाराज का स्वराज्य है, यहां डॉ भीमराव अंबेडकर का संविधान है और महात्मा ज्योतिबाफुले जैसे शिक्षा ग्रहण कराने वाले मार्गदर्शक हैं इसलिए यह सिद्ध होता है कि यह उक्त प्रकार के महापुरुषों का देश है ।उक्त अवसर पर इनहोने कहा कि जब देश में विश्व का सबसे अच्छा संविधान हमारे देश में है तो उक्त प्रकार के काले कानून की केंद्रीय सरकार को क्यों जरूरत पड़ गई है यह बात किसी के समझ में नहीं आ रही है.परंतु एक बात तो साफ दिखाई दे रही है कि सरकार अपने कार्यकाल की असफलता को छुपाने के लिए ही उक्त प्रकार का काला कानून लागू करके पूरे देश की जनता को दिशा भूल कर रही है कि जिसे हम कभी भी सफल नहीं होने देंगे।उक्त अवसर पर सैदुर्रहमान अंसारी छात्र संघ नेता दिल्ली,सोहेल खान,रविश मोमिन, रिनी रिजवी ने भी संबोधित किया।
रिपोर्टर