महिला के पति के मौसा और दो मौसेरे भाई ने घर में घुसकर किया बलात्कार

                                              लादेन मंसूरी का रिपोर्ट

बरेली जनपद के थाना शीशगढ़ क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति के मौसा व पति के दो मौसेरे भाइयों पर घर में घुसकर बलात्कार का आरोप लगाते हुए थाना शीशगढ़ में पिछले दिन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी  महिला के पिता  और माता का  स्वर्गवास  काफी दिनों पहले हो चुका है पीड़िता का कहना है कहना है रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आज तक आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया जिसके चलते पीड़िता को आए दिन धमकियां मिल रही हैं पीड़िता ने यह भी बताया कि मैं अपनी फूफा को फूफी कि के घर पर  पर रहती है उसके माता पिता का स्वर्गवास हो चुका है और फूफा फूफी  के घर के  पति के मौसा और पति के दो मौसेरे भाइयों का  का आना जाना था बीते कई बार पति का मौसा बुरी नियत से उसको देख चुका था घर में  कोई नहीं होने पर उसका खालू और दो भाई घर में घुस आए और जबरन बलात्कार किया मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई इस मामले में पीड़िता ने थाना शीशगढ़ में पुलिस को शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी हालांकि थाना शीशगढ़ पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज कर ली मगर रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आज तक पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया जिसके चलते पीड़िता को अब धमकियां मिल रही हैं जिसकी शिकायत पीड़िता  ने  तहसील मीरगंज के   तहसील दिवस संपूर्ण समाधान दिवस में देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है l

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट