एस.वी.डी.गुरुकुल महाविद्यालय द्वारा कोरोना वायरस (covid 19)पर जागरुकता कार्यक्रम


---------------------------------------------------------------

आज दिनांक 20-03-2020 को एस.वी डी गुरुकुल महाविद्यालय, दुमदुमा, ऊँचगाँव,जौनपुर द्वारा क्षेत्र के लोगों को   कोरोना  जैसे खतरनाक वायरस (covid19)  के प्रति जागरूक करने का कार्यक्रम चलाया गया।जागरूकता की इस मुहिम में एस.वी.डी.गुरुकुल महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ.उमेश चन्द्र तिवारी व समस्त सम्मानित शिक्षक बन्धु शामिल रहे।

कॉलेज के शिक्षकों द्वारा सुइथाकलॉ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी जाकर वहाँ उपस्थित लोगों को इस वायरस के प्रति जागरूक किया गया।इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य चिकित्सा प्रभारी डॉ.विक्रांत गुप्ता जी ने अपनी पूरी टीम के साथ कॉलेज के जागरूकता अभियान टीम के पास पहुँच कर  कॉलेज द्वारा चलाई गई इस मुहिम की प्रशंसा की ।इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य श्री अभिषेक उपाध्याय, अरुण पाण्डेय, रमापति दूबे, अजय पाण्डेय, एहतेशाम खान, व शारदा प्रजापति सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट