भिवंडी शहर में चार बिजली चोरी के मामले दर्ज। 7 लाख 70 हजार रुपये MSEB व टोरेंट पावर का नुकसान
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 20, 2020
- 517 views
भिवंडी ।। शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली चोरी करने के घटनाओं में प्रतिदिन बढोत्तरी हो रही हैं. ऐसे चोरो पर अंकुश लगाने MSEB व टोरेंट पावर कंपनी के कर्मचारी दिनरात मेहनत कर चोरों पर फौजदारी गुनाह दाखल कर कार्रवाई कर रहे हैं.
कोनगांव गांव अंर्तगत महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों ने दो ऐसे बिजली चोरों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया हैं. मिली जानकारी के अनुसार पिंपलघर निवासी प्रशांत शेलके व दक्ष डेव्हलपर्स के मालिक राजेश कोली ने महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी का लगभग 73,570, व 3,79,600 बिजली चोरी किया था. इस चोरी की पुख्ता सबूत के साथ महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी अभिषेक अशोककुमार ने शांतीनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया हैं.
इसी प्रकार टोरेंट पॉवर कंपनी के अधिकारियों द्वारा नियमित जांच के दरम्यान काल्हेर स्थित विकास मुकादम व वलगांव स्थित नागो उंदऱ्या भोईर व हरिदास नागो भोईर द्वारा लगभग
1,13,352 व 2,05,766 रुपये का बिजली अबैध रूप से कनेक्शन कर इस्तेमाल किया गया था. टोरेंट पावर कंपनी द्वारा तीनों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया हैं जिसकी जांच शांतिनगर पुलिस कर रही हैं.
रिपोर्टर