
भिवंडी में लाक डाउन बेअसर : रात 8 बजे के बाद नाकाबंदी से पुलिस नदारद
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 28, 2020
- 658 views
भिवंडी ।। चीन देश के बुहान शहर से फैला कोरोना वायरस ने काई देशों को अपने चपेट में ले रखा हैं विश्व में लाखों नागरिक इस वायरस से पीड़ित है. भारत देश इससे अछूता नहीं हैं.135 करोड़ नागरिकों का देश में भी कोरोना वायरस धीरे धीरे अपना पांव पसार रहा हैं. जिसको रोकने के लिए सरकार ने अनेक उपाय योजना शुरू किया हैं. देश सहित सीमा को सील कर दिया गया हैं. शहर ,गांव , कस्बा को 14 अप्रेल तक लाक डाउन कर रखा हैं इसके साथ ही धारा 144 व साथरोग प्रतिबंधात्मक कायदा सरकार ने लागू किया हैं.फिर भी भिवंडी शहर के नागरिकों को कोरोना वायरस का भय नहीं हैं.शाम ढलते ही गलियों से समूह के समूह नागरिक बाहर निकल कर सड़कों पर घुमते नजर आते है. वही पर रात 8 बजे के बाद पुलिस की नाकाबंदी भी विरान बन जाती हैं।
गौरतलब हो भिवंडी शहर पावत लूम की नगरी हैं यहाँ पर पावरलूम की मशीनें खटपटाहट के साथ पूरा रात चालू रहता हैं. पावर लूम कारखाने परिसर में होटल, पानटपरिया 24 घंटे पुलिस के मेहरबानी से खुली रहती हैं. कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने धारा 144 लगाकर पूरे शहर को लाक डाउन कर रखा गया हैं जिसके कारण पावर लूम मशीनों के साथ होटल व पान टापरिया बंद हैं. किन्तु शाम ढलते ही नागरिक गल्ली मोहल्ले से बाहर निकला शुरू कर देते है जिसके कारण देखते देखते सड़कों पर भींड जमा हो जाती हैं. वही पर लगभग 8 बजे के बाद नाकाबंदी पर तैनात पुलिस कर्मी भी अपनी ड्यूटी बजा कर चले जाते है।
भिवंडी शहर के मुख्य बाजार तीन बत्ती सब्जी मार्केट में भीड़ का तांता लगा रहता हैं , सड़क किनारे वडा पाव ,चाय , पान , जुते चप्पल आदि समान बेचने वाले लोग सब्जी मार्केट से सब्जियाँ खरीदकर बेचने के कारण मार्केट में ज्यादा भीड़ जमा होने लगी हैं. भिवंडी मनपा प्रशासन इन सब्जी विक्रेताओं को पोगांव में हस्तांतरण की बात करती हैं किन्तु कर नहीं पाती हैं वही पुलिस प्रशासन ने सब्जी मार्केट के रास्तों को सील कर दिया था. किन्तु जीविका के तलाश में जुटे नागरिक शासन व प्रशासन द्वारा जारी गाईड लाईन का उल्लंघन करने के लिए मजबूर हैं ।
रिपोर्टर