
सरपतहां-प्रभारी निरीक्षक द्वारा बेघरों की की गई व्यवस्था
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Mar 29, 2020
- 413 views
सुइथा कला -जौनपुर।।
सरपतहां थानान्तर्गत लालापुर गाँव में पूर्व में बंगाल से आकर रह रहे कई गरीब मजदूरों को मिश्रा ढाबा पर प्रभारी थानाध्यक्ष सरपतहां श्री विजय कुमार चौरसिया जी, चौकी प्रभारी सरायमोहिउद्दीनपुर श्री विवेक तिवारी, व सब-इंस्पेक्टर श्री नागेश्वर शुक्ला जी द्वारा मिश्रा ढाबा के संचालक व पत्रकार बंधुओ के सहयोग से भोजन कराने के बाद कोरोना महामारी के बचाव के सम्बंध मे अवगत कराया गया।
लखनऊ - बलिया राजमार्ग से गुजरने वाले भूखे राहगीरों को मिश्रा ढाबा पर भोजन कराया जा रहा है। देश पर आई इस विपत्ति में अपने जान की बाजी लगाते हुए भूखे लोगों तक भोजन की उपलब्धता सुनिष्चित करने का प्रसंशनीय कार्य की लोग भूरि भूरि सराहना कर रहे हैं।
रिपोर्टर