
कल्याण परिमंडल 3 के पुलिस उपायुक्त ने भूखों को खिलाया खाना
- Hindi Samaachar
- Mar 30, 2020
- 304 views
कल्याण : कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा बंदी लागू की गई है। इस बंद के दौरान कई ऐसे मजदूर और उनके परिवार हैं जो इस बंदी की त्रासदी को झेल रहे हैं तथा भूखे पेट सोने को मजबूर हैं। ऐसे में कल्याण परिमंडल 3 के पुलिस उपायुक्त नें ऐसे गरीब बेसहारा लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करके इन लोगों के लिए फरिश्ते के रूप में सामने आए हैं।
पुलिस उपायुक्त विवेक पानसरे नें जब इनकी परिस्थिति देखी तो उनसे यह नही देखा गया और तत्काल भूखे मजदूर ही नही वरन महिलाओं और बच्चों के लिए उन्होंने खाने के पैकेट की व्यवस्था की।विवेक पानसरे ,अविनाश पलांडे के साथ साथ अन्य पुलिस कर्मी भी भोजन की उचित व्यवस्था कर कोई भूखा न रह सके इसकी व्यवस्था में लगे हुए हैं।
रिपोर्टर