अब बिना कारण घुमने वालों की खैर नहीं

पकड़े जाने पर करना पड़ेगा उठक बैठक                              

भिवंडी ।। देश सहित राज्य में कोरोना वायरस की महामारी का प्रभाव प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है.राज्य सरकार सहित केन्द्र सरकार ने शहर ,गाँव , कस्बा को लाक डाउन कर , धारा 144 व साथ रोग कायदा 14 अप्रेल तक लागू कर रखा हैं.इस महामारी को फैलाने से रोकने के लिए शासन तथा प्रशासन ने विभिन्न प्रकार के उपाय योजना शुरू कर रखा हैं. धारा 144 लागू होने के बाद भी शाम ढलते ही समूह का समूह मोटरसाइकिल लेकर सड़कों को निकलता हैं.इन पर अंकुश लगाने के लिए भिवंडी पुलिस ने कठोर कदम उठाया हैं ।

  

भिवंडी पुलिस आज शाम कल्याण नाका ,धामणकर नाका ,रतन टाकिज , साई बाबा , शिवाजी चौक , वंजारपट्टी आदि जगहों पर धारा 144 उल्लंघन करने वाले नागरिकों को उठक बैठक करवाया हैं वही पर दूसरी बार पकड़े जाने पर इससे भी ज्यादा कठोर कार्रवाई करने की नसीहत भी दिया हैं.इसके साथ शाम से ही पुलिस शहर के प्रत्येक गल्ली, मोहल्ले में गश्त तेज कर दी हैं ।

भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा कि यह महामारी बहुत ही खतरनाक हैं.एक आदमी के पूरे परिवार सहित मोहल्ले को अपने चपेट में ले लेता हैं इसलिए कृपा करके नागरिक अपने घरों में ही रहें. शासन व प्रशासन हर संभव आपकी मदत कर रहा हैं. इसके साथ ही सड़कों पर नही निकले. बिना कारण सड़कों तथा गल्ली, मोहल्लों में भीड़ जमाकर खड़े रहने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट