टोरेंट पावर के अंडर ग्राउंड केबल में ब्लास्ट

बड़ी दुर्घटना होने से बाल - बाल बचे निवासी व राहगीर

भिवंडी ।। भिवंडी शहर में बिजली सप्लाई तथा बिल वसूल करने का ठेका टोरेंट पावर कंपनी को राज्य सरकार ने दे रखा हैं. वही पर कंपनी ने बिजली चोरी को रोकने के लिए अडंर ग्राउंड लाईन डाल कर शहर तथा ग्रामीण परिसर में बिजली सप्लाई करती हैं.घटिया केबल होने के कारण केबल ब्लास्ट होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं.इसके साथ कंपनी द्वारा घटिया केबल तथा कम गहराई में केबल डालने का आरोप काई समाजिक संस्थाओं सहित स्थानीय नागरिकों द्वारा लगाया जा चुका हैं ।
 शहर के सबसे व्यस्त शिवाजी चौक पर 29 तारीख के देर रात 11 बजे उस समय भगदड़ मच गयी जब पास ही अंडर ग्राउंड बिजली केबल में ब्लास्ट होने लगा.तथा तेज आग की लपटें निकलने लगी. शिवाजी चौक पर नाकाबंदी में लगे पुलिस कर्मचारियों के सर्तककर्ता तथा रात का समय होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई. किन्तु दिन का समय होता तो दर्जनों लोग इसके चपेट में आ जाते. घटना स्थल पर पहुँचे टोरेंट पावर कंपनी के कर्मचारियों ने सबसे पहले पूरे क्षेत्र के पावर कनेक्शन खंडित किया जिसके कारण पूरा परिसर अंधेरे में डूब गया। अभी मरम्मत का काम जारी हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट