लायंस क्लब आँफ चेम्बूर ने गरीबों के लिये शुरू किया लायंस किचन

मुंबई।। चेम्बूर मे लायंस क्लब  आँफ चेम्बूर के तरफ से असहाय गरीब लोगों के लिये लायंस किचन शुरू किया गया। इस कार्य को पूरा करने मे अहम भूमिका चेम्बूर महीला समाज की महीलायें भी निभा रही है।

प्रवीण भल्ला से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस लायंस किचन को बनाने का उद्देश्य सिर्फ गरीब लोगों को खाने पीने का इंतजाम करना। लांयस किचन से लाक डाउन मे प्रतिदिन कमाने वाले मजदूर, वाचमैन, आँटो ड्राइवर को खाने का बेवस्था करना। इसके अलावा फुटपाथ पर जिंदगी गुजर करनेवाले गरीबों का भी मदत हो जायेगा।

इस लायंस किचन को पीडीजी लायंस सुरेन्द्र शर्मा, इसको कोआर्डिनेट करनेवाले प्रवीण भल्ला,  लायंस ऋषि ओबेरॉय, लायंस शेखर दवरा , अध्यक्ष चेतन छेड़ा, सचिव आशीष अग्रवाल और कोषाध्यक्ष निरपाल सिंह बच्छेर ने मुख्य रुप से सहयोग किया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट