रेलवे सुरक्षा बल (RPF) थाना भिवंडी रोड़ द्वारा झुग्गी झोपड़ियों में किया गया भोजन का वितरण

भिवंडी ।। भिवंडी रोड रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा गरीब व जरुरत मंद लोगों में खाना वितरण किया गया.गौरतलब हो कि कोरोना वायरस (कोविड -19) से बचाव हेतु सरकार ने शहर , गांव, कस्बा को लाक डाउन (ताला बंदी) के बाद गरीब मजदूरों,कचरा बिन कर अपना जीवन यापन करने वाले गरीबों पर रोजी रोटी की समस्या आ गयी है. जिसको ध्यान में रखकर भिवंडी रोड रेलवे स्टेशन के आसपास रहने वाले गरीब परिवारों को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) थाना  भिवंडी रोड के निरीक्षक एच.बी. कुमार के मार्गदर्शन में, हाथों में सेनेटाइजर लगाकर मानव दूरी बनाते हुए भोजन का वितरण किया गया. उक्त अवसर पर थाना निरीक्षक एच.बी. कुमार के मार्गदर्शन में प्रधान आरक्षक डी.डी. ठाकुर , आरक्षक एम. डी.भटकर , आरक्षक देवेन्द्र सिंह ,आरक्षक गणेश नागमते आदि आर पी एफ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट