भिवंडी सपा विधायक शेख कोरोना बांटने आये थे कि अनाज ?
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 06, 2020
- 1163 views
पांच हजार भीड़ एकत्रित, लगभग हजार लोगों को मिल सका अनाज
भिवंडी।। भिवंडी शहर में सपा विधायक राईस शेख द्वारा खडुपाडा, तैय्यब मस्जिद के पास हुए अनाज वितरण कार्यक्रम में लगभग 5 हजार महिलाओं की भीड़ एकत्रित थी. वही पर लगभग एक हजार लोगों को ही अनाज मिल सका.महिलाएं सुबह 10 बजे ही कतार लगाकर खड़ी थी.भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लाक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर धज्जियां उठाई जा रही थी. हांलाकि स्थानीय पुलिस तैनात थी. किन्तु तमाशाबीन बनी रही ।
इस कार्यक्रम में जिन महिलाओं को राशन मिला.उन्हें जंग जीतने जैसा था किन्तु जिन महिलाओं को राशन नहीं मिल पाया. उन महिलाओं ने विधायक राईस शेख को जमकर कोसा.एक जरुरतमंद महिला ने कहा कि 2 किलों अनाज के लिए सुबह 10 बजें से ही लाईन लगाकर खड़ी हूं. किन्तु पहचान नहीं होने के कारण उन्हें कोई अनाज नहीं दिया. इसके साथ ही काई महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि अनाज लेने के लिए तीन चार दिन से प्रचार प्रसार किया जा रहा था कि सब कुछ मिलेगा. किन्तु यहाँ पर केवल 5 किलों चावल व एक थैली तेल ही मिला हैं.एक जरुरत मंद महिला ने यहाँ तक कह दिया कि विधायक राईस शेख राशन नहीं कोरोना बांटने आऐ थें ? क्योंकि मुंबई में सबसे ज्यादा कोरोना फैला हुआ हैं.जब कुछ ही लोगो को अनाज देना था तक सब को क्यों बुलाया गया.इस कार्यक्रम के आयोजन करने वाले जुबेर शोहेब शेख,रियाज मुकीमद्दीन आजमी , आमान नबीब पठान ,आफताब मासिद इरशाद अंसारी, अमीरुल हसन सिद्दीकी , इस्माइल रंगरेज व इतर 10 से 15 लोगो के खिलाफ कलम 188,269,270 सह कोविड 19,उपाय योजना नियम 2020 के कलम 11, सह साथीरोग प्रतिबंधक कायदा के कलम 2,3,4 प्रमाणे शांतिनगर पुलिस ने मामला दर्ज किया हैं किन्तु अभी तक विधायक राईस शेख के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया हैं इस प्रकारण की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक माली कर रहे है
गौरतलब हो कि भिवंडी पुर्व विधानसभा से विधायक राईस शेख ने शिवसेना विधायक रुपेश म्हात्रे को हराकर इस सीट पर विजय प्राप्त की थी.वही पर वर्तमान में राईस शेख मुंबई महानगर पालिका के वार्ड क्रमांक 211 के मदनपुरा,नागपाडा क्षेत्र से नगरसेवक भी हैं इसके साथ ही मुंबई महानगर पालिका में सपा पार्टी के गटनेता भी हैं.इन्हीं के वार्ड क्रमांक 211 के मदन पुरा में एक ही परिवार के 10 सदस्य कोरोना से संक्रमित हैं तथा एक अन्य व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी हैं.मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमित काई मरीज पाये गये हैं. जिसके कारण शासन ने इन दोनों क्षेत्रों को पूरी तरह से तीन दिनों तक लाक डाउन कर रखा हैं. भिवंडी में अनाज के वितरण में अगर कोरोना वायरस फैला तो दिल्ली के तबलीगी जमात से ज्यादा भिवंडी शहर में मरीज पाये जायेगें इस प्रकार का भय शहर वासियो में व्याप्त हैं ।
रिपोर्टर