कोंकण विभागीय आयुक्त का भिवंडी दौरा

शासकीय कामकाज सहित सुरक्षा हेतु सार्वजनिक रसोई का लिया जायजा

भिवंडी।। कोरोना वायरस प्रादुर्भाव से उपजे संकट के निवारण हेतु अंजाम दी जा रही समग्र शासकीय उपाय योजना का जायजा कोंकण विभागीय आयुक्त शिवाजीराव दौड़ द्वारा लिया गया.कोंकण विभागीय आयुक्त दौड़ नें कामतघर क्षेत्र में मजदूरों की भूख मिटाने हेतु स्थानीय भाजपा नगरसेवक निलेश चौधरी  द्वारा चलाए जा रहे सार्वजनिक रसोई का भी जायजा लिया और अधिकारियों को उचित निर्देश दिए. उक्त मौके पर जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर, प्रांत अधिकारी मोहन नलदकर, मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर, तहसीलदार शशिकांत गायकवाड, मनपा उपायुक्त दीपक कुर्लेकर, नगर रचनाकार श्रीकांत देव, सहायक आयुक्त सुदाम जाधव क्षेत्रीय नगरसेवक निलेश चौधरी, दिनेश पाटील, हनुमान चौधरी सहित समाजसेवी नितेश एंकर, मयूर पाटील, किशोर भाई आदि मौजूद थे ।
 गौरतलब हो कि, कोरोना वायरस प्रादुर्भाव के मद्देनजर उपजे गंभीर हालात का जायजा लेने कोंकण विभागीय आयुक्त शिवाजीराव दौड़ नें ठाणे जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर के साथ भिवंडी का दौरा किया.कोंकण विभागीय आयुक्त शिवाजीराव दौड़ ने भिवंडी प्रांत कार्यालय में शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना बचाव उपाय योजना की समग्र जानकारी प्राप्त कर उचित आदेश दिया.कोंकण विभागीय आयुक्त शिवाजीराव दौड़ ने अधिकारियों के साथ कामतघर क्षेत्र स्थित स्थानीय वरिष्ठ भाजपा नगरसेवक नीलेश चौधरी के नेतृत्व में 12 से 14 हजार गरीब मजदूरों को खाना खिलाए जाने हेतु चलाए जा रहे सार्वजनिक  रसोई का जायजा लिया.सार्वजनिक रसोई में सुरक्षा, साफ सफाई,सोशल डिस्टेंसिंग आदि नियम पालन की व्यवस्था होने पर खुशी प्रकट की. सार्वजनिक किचन संचालन कर्ता स्थानीय वरिष्ठ नगरसेवक नीलेश चौधरी ने बताया कि, उक्त रसोई में नित्य 12 से 14 हजार लोगों का खाना स्वयंसेवकों की मंडली बनाकर करीब 50 टेंपो में भरकर झोपड़ पट्टियों, आदिवासी बस्तियों एवं जरूरतमंदों,पावरलूम मजदूरों को भोजन वितरण के कार्य में जुटी है.लाकडाउन संकट की घड़ी  में स्थानीय भाजपा नगरसेवक नीलेश चौधरी के कुशल मार्गदर्शन में मजदूरों, गरीबों,जरूरतमंदों को खाना मुहैया कराए जाने में जुटे स्वयंसेवी मुंह पर मास्क, सिर पर टोपी, हाथ में ग्लोब सहित सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पूर्णतया पालन करते हुए गरीब मजदूरों को प्रेम पूर्वक खाना वितरित करते हैं.संकट की इस घड़ी में स्थानीय नगरसेवक नीलेश चौधरी की टीम द्वारा किए जा रहे अप्रतिम कार्य की सराहना शहरवासियों द्वारा की जा रही है. कोंकण विभागीय आयुक्त शिवाजीराव दौड़ नें कामतघर सार्वजनिक रसोई की साफ- सफाई, सोशल डिस्टेंसिंग एवं स्वयंसेवियों द्वारा प्रयुक्त किये जा रहे सुरक्षात्मक उपाय हेतु शाबाशी देते हुए शासन से मदद किए जाने की स्वीकृति प्रदान की है.कोंकण विभागीय आयुक्त शिवाजीराव दौड़ द्वारा कोन गांव एवं सोनाले ग्रामपंचायत की हद्द में जिला परिषद द्वारा चलाई जा रही रसोई का जायजा लेते हुए अधिकारियों को उचित निर्देश दिए हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट