कोरोना के कारण लॉक डाउन में संत निरंकारी मिशन की समाज सेवा सराहनीय
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Apr 06, 2020
- 465 views
जौनपुर(उत्तर प्रदेश)
विपिन प्रजापति की रिपोर्ट
कोरोना महामारी के दौर में जनमानस की सेवा में बढ़- चढ़कर योगदान दे रहे संतनिरंकारी मिशन की प्रशासन के अधिकारियों ने की भूरि- भूरि प्रशंसा की ।जौनपुर में इस कोरोना वायरस के वैश्विक महामारी के दौर में संत निरंकारी मिशन आगे आया है।दिनेश कुमार सिंह जिलाधिकारी जौनपुर के संरक्षण में जोनल इंचार्ज एवं संयोजक मानिकचंद तिवारी तथा क्षेत्रीय संचालक शाहगंज ने सदर कोतवाली में 22- 22किलोग्राम राशन का पैकेट बनाकर आम जनमानस की सेवा में पुलिस अधिकारी को प्रदान किया।
संत निरंकारी मिशन द्वारा आम जनमानस के प्रति सेवा भावना को देखकर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी इसकी भूरि भूरि प्रशंसा की ।संत निरंकारी मिशन का एक ही मूल-मंत्र है-"नर सेवा नारायण पूजा"।अपने इस मूलमंत्र को चरितार्थ कर रहा है।वैसे भी भारत देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में कहीं भी कोई प्राकृतिक आपदा, बाढ़, भूकंप ,अकाल एवं सूखा आदि की स्थिति आने पर यह मिशन तन -मन-धन से सेवा में सबसे अहम योगदान करता है।
इस मिशन के सेवादार सेवा में हर प्रकार से अपने आप को समर्पित कर देते हैं ।यह मिशन पूरे विश्व में फैला है जोकिसी परिचय का मोहताज नहीं है।निरंकारी मिशन के संतों ने अपनी सद्गुरु माता सुदीक्षा सविंदर हरदेव सिंह जी महाराज से इस संसार के सभी लोगों के भले की कामना की।
रिपोर्टर