समाजकार्य के लिए अपने पिता से हुआ हूँ प्रेरित - सुमित म्हात्रे

बचपन से गुल्लक में जमा पैसा किया जनसेवा कार्य में सुपुर्द                           

भिवंडी।। दुनिया भर में कोरोना से बढ़ रहे हैं मरीजो की संख्या को देखते हुए हर राज्य और शहर को लॉकडाउन कर दिया गया है इस बीच देश में तालाबंदी ने मजदूरों सहित रोजन दारी पर काम करने वाले गरीबों की आजीविका का सवाल हो रहा है।भिवंडी शहर जो की मजदूर बाहुल्य शहर है यहाँ पर ज्यादातर जनता मजदूर तबके की है ऐसे में यहाँ के धर्मराजा संस्थान के अध्यक्ष एव नगरसेवक नीलेश चौधरी ,नितेश एनकर व उनके टीम के माध्यम से ताडाली में एक सामुदायिक रसोईघर स्थापित किया गया है। इस सामुदायिक रसोई के माध्यम से प्रतिदिन लगभग 15 हजार गरीबों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में वििन्न सेवा संगठनों की ओर से भी सहायता की जा रही है।               

बता दे की शहर के गूंदवली गांव के रहनेवाले सुमित म्हात्रे ने बचपन से अपने गुल्लक मे पैसा जमा किया था जिसे आज धर्मराजा संस्था के निलेश चौधरी के हाथो जमापूंजी दान कर जनसेवा के कार्य में सहायता किया , हालही में ठाणे जिला परिषद के स्वास्थ्य और निर्माण समिति के अध्यक्ष, सुरेश म्हात्रे (बाल्यामामा) ने भी इसी संस्थान को 3 हजार किलो चावल और तेल के डब्बे दान कर समाजकार्य में अपना योगदान दिया था अपने पिता के इस कार्य से प्रेरित होकर सुमित म्हात्रे ने भी समाजकार्य की तरफ अपना कदम बढ़ाया ! जानकारी देते हुए सुमित म्हात्रे ने बताया की बचपन से जो पैसा जमा किया था वो पैसा किसी नेक काम में लगाने के लिए सोचा था ऐसा कोई अवसर नहीं आया जिसमे यह पैसा काम आये , मगर जब वो अपने पिता के साथ गरीबो के लिए बनने वाले भोजन के स्थान पहुचा और धर्मराजा संस्थान के निलेश चौधरी और उनके सहयोगियों के कार्य को देखा तो उसके मन में दान करने की इच्छा हुई तो उसने बचपन से जमा किया मनी बैंक यानी गुल्लक को लाकर दान कर दिया जिसमे करीब 20 हजार से अधिक रुपये निकला ! इस अवसर पर संस्थान के निलेश चौधरी, नितेश एंकर,मयूर चौधरी,दिनेश पाटिल ने सुमित के इस कार्य की सराहना की ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट