पत्रकार जगदीश पताले को जान से मारने की धमकी

भिवंडी।। महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ के सदस्य जगदीश वसंत पताले को कुछ समाज विरोधी लोगों द्वारा जान से मार देने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया हैं.जिसकी शिकायत जगदीश पताले ने भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल -2,सहायक पुलिस आयुक्त पूर्व विभाग व कोन गांव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश काटकर से की हैं.
           
गौरतलब हो कि पंत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 5 अप्रेल के रात्रि 9 बजकर 9 मिनट पर घर से सभी लाइट बंद कर नागरिकों को अपने घरों में दीया ,मोमबत्ती , मोबाइल टार्च जलाकर रोशनी करने के लिए आह्वान किया था. जिसके कारण इस संकट घड़ी से लड़ा जा सके। पंत प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार संपूर्ण देश के नागरिकों ने 5 अप्रेल रात्रि 9 बजकर 9 मिनट पर अपने अपने घरों की बत्तियाँ  बंद कर मोबाइल टार्च, मोमबत्ती व दीया जलाया था.वही पर पिपलास गांव के पुलिस पाटिल अशोक उमाकांत जाधव के घर पर अंधेरा होने के कारण कुछ असामाजिक तत्वों ने फायदा उठाते हुए पथराव किया .जिसकी पुलिस पाटिल ने कोन गांव में शिकायत दर्ज करवाया था.इस खबर का सकंलन कर अज्ञात लोगों द्वारा हमला किये जाने की खबर को प्रमुखता से जगदीश पताले ने छापा था.‌जिससे नाराज़ कुछ लोगों ने पत्रकार जगदीश पताले को जान से मार देने की धमकी दी हैं.इस घटना को महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ सहित काई पत्रकारों ने कड़ा विरोध किया हैं वही पर शासन व प्रशासन से मांग किया हैं कि कोरोना वायरस 
के लड़ाई में पत्रकार भी अपना तथा अपने परिवार का जान जोखिम में डालकर पुलिस प्रशासन व शासन के साथ खड़े है वही पर शासन तथा प्रशासन द्वारा जारी हर दिशानिर्देश को नागरिकों तक समाचार के माध्यम से पहुंचा रहे है.किन्तु कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया हैं जो बहुत ही निंदानीय हैं पुलिस प्रशासन से ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कारवाई करने की मांग पत्रकार संध द्वारा किया गया हैं  

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट