
भिवंडी के कशेली से भारी मात्रा में देशी विदेशी शराब जब्त। तीन आरोपी गिरफ्तार व रिहा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 10, 2020
- 1032 views
भिवंडी।। देश कोरोना वायरस की महामारी से लड़ रहा हैं.पंत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 14 अप्रेल तक ताला बंदी किया हैं जिसके कारण सभी उद्योग , व्यापार , कंपनियां , दुकानें बंद पड़ी हुई हैं केवल जीवनावश्यक सामग्री बेचने वाली दुकानें दूध , किराना स्टोर ,मेडिकल स्टोर , बैंक , एटीएम छोड़ कर सभी दुकानों में ताला बंद हैं.ऐसे में नारपोली पुलिस ने मारुति इंडिका कार से भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब का जखीरा जब्त किया हैं.वही पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर समज पत्र देकर छोड़ देने का मामला प्रकाश में आया हैं.
मिली जानकारी के अनुसार ठाणे पुलिस परिमंडल -2 अंर्तगत नारपोली पुलिस ने कशेली टोल नाका पर नाकाबंदी की हुई हैं.इसके साथ ही बीट मार्शल पुलिस नागरिकों को घरों में रहने के लिए गलियों में गश्त कर रहे है इसी दरम्यान लगभग दोपहर 2 बजे एक मारुति इंडिका कार क्रमांक MH-04,HX 3973 में तीन लोग बैठकर शिवाजी मैदान रोड़ के सामने कशेली गांव में दिखाई दिये.गश्त पर निकले पुलिस ने इनसे पूछताछ किया तो तीनों में घबराहट पैदा हो गयी.मौके पर पहुँची नारपोली पुलिस ने मारुति इंडिका कार की तलाशी ली. तो उसमें से 6000 हजार रुपये कीमत के MC-Dowelis नामक विदेशी शराब के 40 बोतलें मिली. भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिदें के निर्देशानुसार नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस मालोजी शिंदे ने 6000 रुपये कीमत के विदेशी शराब , 5 लाख रुपए कीमत के मारुति इंडिका कार , व 5 रुपये कीमत के प्लास्टिक गोनी कुल 5,06,005 कीमत के मुद्दे माल जब्त कर लिया हैं.इसके साथ ही उमेश मायाप्या कांबले (42),मन्निदर पाल सिंह (37),निलेश शांताराम मोरे(31) के खिलाफ IPC के कलम 188, सह मुंबई दारु बंदी अधिनियम 1951 के कलम 658 प्रमाणे मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया. किन्तु बाद में समज पत्र देकर छोड़ दिया गया. इस प्रकरण की जांच पुलिस हवलदार आर.जे. निकम कर रहे है.
रिपोर्टर