8 लाख रुपये कीमत का अवैध गुटखा पान मसाला जब्त

  भिवंडी।। गुटखा पान मसाला माफियाऔ का शहर बनता जा रहा हैं.इस साल में अन्न औषध विभाग के अधिकारियों ने शहर तथा ग्रामीण परिसर में छापेमारी कर करोड़ों रुपये के अबैध रूप से रखा पान मसाला , गुटखा को जब्त कर चुके हैं वही पर आज भी शहर के अनेक जगहों पर अवैध रूप से गुटखा बेंचा जा रहा हैं.जिसकी जानकारी होने के बावजूद भी स्थानीय पुलिस कार्रवाई नहीं करती हैं.ऐसे ही 9 अप्रेल शुक्रवार के दिन आमपाडा अवचित पाडा स्थित गोदाम पर छापामार लगभग 8 लाख 28 हजार पाँच सौ पच्चास रुपए कीमत के पान मसाला, गुटखा आदि प्रतिबंधित सुपारी का जखीरा जब्त करने का मामला प्रकाश में आया हैं.अन्न सुरक्षा अधिकारी के शिकायत पर शांतिनगर पुलिस ने  प्रतिबंधित गुटखा जब्त कर दो गुटखा माफियाऔ को गिरफ्तार कर लिया हैं.                 

मिली जानकारी के अनुसार शांतिनगर पुलिस स्टेशन अंर्तगत अवचित पाडा आमपाडा के नमराह रेसिडेंसी, तबेला के पास मैसर्स नाझ इंटरप्राझेस में अन्न व औषध प्रशासन ठाणे ने छापामार लगभग 8,28,550 रुपये कीमत के अबैध रुप से रखा गुटखा, पान मसाला, सुगंधित च्युविंग तंबाकू जब्त कर लिया. जिसमें दिलबाग प्लस पान मसाला, ए प्लस च्युविंग टोबेको,एस.एच.के .गुटखा, शिखर पान मसाला, एस.एस. वन तंबाकू, गोवा 1000 गुटखा, पान पराग मसाला, दुबई गुटखा आदि का समावेश था. गुटखा माफियाऔ ने गोदाम बना कर अवैध रूप से गुटखा का व्यवसाय कर रहे थें. वही पर लाक डाउन में सभी पान पट्टियां बंद होने के कारण प्रतिबंधित गुटखा को ऊँचे भाव में बेचा जा रहा था.जिसकी जानकारी मिलने पर अन्न व औषध विभाग ठाणे के अधिकारियों ने शांतिनगर पुलिस के मदत से छापेमारी कर गुटखा का जखीरा जब्त कर लिया.वही पर अन्न सुरक्षा अधिकारी उदय दत्त सिद्धेश्वर के शिकायत पर मों.इस्तियाक मो.हनीफ शेख (39) निवासी म्हाडा कालोनी व इस्तियाक अहमद मुश्ताक अहमद अंसारी निवासी रसूलाबाद खाड़ीपार को गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस‌ स्टेशन के पुलिस उप निरीक्षक बी.बी.मुल्ला ने अन्न सुरक्षा व मानके अधिनियम 2006 के कलम 26,26(2)(4),27(2)(ई),30(2)(ए),51,IPC के कलम 188,272,273,328,34 प्रमाणे गुनाह दाखल किया हैं जिसकी जांच सह पुलिस निरीक्षक एम.पी.जाधव ( गुन्हे शाखा ठाणे ) कर रहे है.                             

गौरतलब हो कि कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव रोकने के लिए देश में लाक डाउन हैं कोरोना वायरस की‌ महामारी एक दूसरे में बहुत तेजी से फैल रहा हैं वही पर नागरिकों को मास्क पहनने का कायदा लागू किया गया हैं नागरिकों द्वारा गुटखा, पान व पान मसाला खाकर सड़कों पर थुके नहीं.इस लिए सभी पान पट्टियों को 14 अप्रेल तक बंद करने लिए शासन ने आदेश जारी किया हैं. क्योंकि लोग पान व गुटखा खाकर सड़कों पर थुक रहे थें.जिसके कारण कोरोना वायरस की महामारी फैलने की आशंका थी.किन्तु कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा इस लाक डाउन में पैसा कमाने के चक्कर में नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है.शासन व प्रशासन द्वारा पूरी तरह पान मसाला , गुटखा के बिक्री पर बैन लगा रखा हैं.गुटखा माफियाऔ ने आज भी पुलिस के नजर से छुपाकर गुटखा पान मशाला बेच रहे है.अमीना कंपाउड, रोशन बाग , दरगाह दिवान शाह भंडारी कंपाउड में सुपारी व टोबाको दुकानदारों पर आज भी खुलकर तंबाकू ,पान मसाला ,गुटखा बेचा जा रहा है.जिसकी जानकारी होने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं करती हैं.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट