
लाॅक डाउन में जानवर भी भूख से परेशान, मानव बस्तियों में कर रहे घुसपैठ
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 26, 2020
- 601 views
कल्याण।। कल्याण वन विभाग के वाॅर रेस्क्यू फाउंडेशन के सर्प मित्रों ने लाॅक डाउन के दरम्यान जंगलो से निकलकर नागरिक बस्ती में प्रवेश करने वाले 39 कोबरा (नाग) 27 घोणस सांप (धामिन ),02 मण्यार सांप (करैत), 02 मांडुल सांप ( दो मुंहा ), 02 अजगर, 01 सारस पक्षी सहित 02 बंदरों की जान बचाई हैं ।
गौरतलब हो कि 23 मार्च से 23 अप्रैल तक तालाबंदी के दौरान 68 जहरीले सांपों के साथ दो अजगर नागरिक बस्तियों में घुस आऐ थें हालांकि सभी को तुरंत कल्याण वन विभाग के वाॅर रेस्क्यू फाउंडेशन के सर्प मित्रों ने पकड़ कर उन्हें पुनः जंगलो में छोड़ दिया हैं.जंगलों में धीरे धीरे गर्मी बढ़ रही हैं.जिसके कारण ठंडे स्थान व भोजन की तलाश में नागरिक बस्तियों में जानवरों द्वारा घुसपैठ करने की घटना इस लाॅक डाउन के दरम्यान घटित हो रही हैं.वही पर आज वार रेस्क्यू फाउंडेशन के एक स्वयंसेवक व पुलिस बल के एक सदस्य मुरलीधर जाधव ने अंबरनाथ रोड पर चिंचोली गाँव से 10 फुट लंबा मादा अजगर को पकड़ा। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.रायबोले ने प्राथमिक जांचकर उसे तुरंत जंगल में छोड़ने का आदेश वन विभाग कर्मचारी संतोष डागले को दिया हैं क्योंकि वह मादा अजगर गर्भ से थी.वही पर खडकपाडा में एक चौकीदार ने बड़े सावधानी से एक विषैले नाग को पकड़कर बाल्टी में बंद कर दिया. बाल्टी से निकल नहीं पायें इसलिए उसके ऊपर एक बड़ा सा पत्थर भी रख दिया.जिसकी सूचना पाकर वन विभाग के कर्मचारियों ने नाग को अपने कब्जे में लेकर उसे भी जंगल में छोड़ दिया.लाॅक डाउन के इस महीने में पकड़े गए सभी जंगली जानवर वन विभाग अधिकारी जाधव के मार्गदर्शन में सर्प मित्र योगेश कांबले, दत्ता बोंबे, सुहास पवार, हितेश करंजगांवकर, गणेश खंडगले, अभिषेक एडके ने विशेष सहकार्य रहा है।
रिपोर्टर