जौनपुर में सामने आए कोरोना के तीन नए मामले
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Apr 28, 2020
- 442 views
बदलापुर , जौनपुर।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बदलापुर तहसील में कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं। इस तहसील के करनपुर व फत्तूपुर गाँव में 9 लोग अलग अलग ट्रकों से मुम्बई से घर आए थे। मौके पर सी एच सी अधीक्षक डॉ संजय दुबे व मेडिकल टीम द्वारा उन सभी के सैम्पल वाराणसी भेज दिये गए व उन लोगों को सल्तनत बहादुर इंटर कालेज व फत्तूपुर प्राथमिक विद्यालय पर क्वारन्टीन कर दिया गया।
आज जाँच रिपोर्ट आने पर सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज के दो और छतरपुर प्राथमिक विद्यालय के एक व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इन तीनों के नाम किशनलाल सिंह, वाहिद अली और ज्ञानचंद्र चौहान हैं।
गनीमत है कि प्रशासन ने इन्हें अलग रखा था अन्यथा गाँव में ये महामारी फैल जाती और स्थिति गम्भीर हो जाती।
रिपोर्टर