राजातालाब सब्जी मंडी में उमड़ी भारी भीड़, सामाजिक दूरी की उड़ी धज्जियां

वाराणसी से संवाददाता त्रिपुरारी यादव कि रिपोर्ट 

वाराणसी ।। बनारस सेे दुकानदारों के मंडी में न आने से काफी सस्ते दरों पर सब्जी बेचने पर किसान हुए मजबूर फल मंडी में भारी मात्रा में संतरा हुआ नुकसान रोहनिया-लाक डाउन के दौरान राजातालाब सब्जी मंडी में बुधवार को सुबह से लगभग 10 बजे तक खुले सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने के लिए ग्राहकों का भारी भीड़ उमड़ गयी।और ग्राहकों ने आप अपने सामाजिक दूरी बनाने का भी ध्यान नहीं दिया।जब कि ग्राहकों के इसी लापरवाही को लेकर मंगलवार को राजातालाब चौकी इंचार्ज महमूद आलम ने लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को एक दूसरे से दूरी बनाकर रहने का अपील किया था ।लेकिन किसानों तथा ग्राहकों के ऊपर इसका कोई असर नहीं दिखाई पड़ा। राजातालाब सब्जी मंडी अध्यक्ष रामसेवक चौहान ने बताया कि बुधवार को बनारस से आने वाले सब्जी दुकानदारों की संख्या बिल्कुल नहीं थी सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने सब्जी की खरीदारी के लिए काफी संख्या में इकट्ठा हो गए थे। बनारस से दुकानदारों के ना आने की वजह से किसानों द्वारा लाए गए भारी मात्रा में सब्जियां की बिक्री न होने के कारण किसानों द्वारा काफी सस्ते दरो में बेचने पर किसान मजदूर हो गए तो कुछ किसानो ने बिक्री न होने के कारण अपने सब्जी को आढ़तियों के पास मजबूर होकर छोड़ कर चले गए। इसके अलावा राजातालाब सब्जी मंडी में फल का भी मंडी लगाया जाता है ।मंडी में फलो के ग्राहकों की कमी की वजह से काफी मात्रा में फल नुकसान हुआ ।जिसे मजबूर होकर व्यापारियों द्वारा भारी मात्रा में खराब हुए संतरा फेंकना पड़ा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट