समाजिक न्याय की भूमि है बिहार -पीएम मोदी
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- May 25, 2024
- 223 views
ब्यूरो चीफ सुनील कुमार रोहतास
रोहतास- जिले के सुअरा हवाईअड्डे पर एनडीए की जनसमभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मंत्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी ने कहा कि बिहार सामाजिक न्याय की भूमि है। मुझे गर्व है कि अगर किसी ने सामाजिक न्याय की रक्षा की तो वह भाजपा और एनडीए ने की है। हमने पहले टर्म में ही एक दलित को देश का राष्ट्रपति बनाया।
दूसरी बार अवसर मिला तो एक आदिवासी बेटी को देश का राष्ट्रपति बनाया। देश की सर्वोच्च संवैधानिक पद पर बैठाया। हमने पिछड़ा वर्ग के आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया। एनडीए उम्मीदवार काराकाट से उपेन्द्र कुशवाहा एवं सासाराम से शिवेश राम के लिए वोट मांगे। उन्होंने आगे कहा की कांग्रेस आयी तो मुसलमानों को आरक्षण देने का काम करेंगे। इसलिए एनडीए प्रत्याशियों की जिताने की अपील की। मौके पर भाजपा, जदयू, लोजपा आर, लोक मोर्चा के काफी संख्या में नेतागण पदाधिकारी उपस्थित थे।


रिपोर्टर