भदोही 78 लोकसभा छठवें चरण का चुनाव भीषण गर्मी होने के बावजूद हुआ संपन्न

भदोही ।।लोकसभा 78 वे एवम् छठवें चरण का चुनाव भीषण गर्मी रहने के बवजूद संपन्न हुआ  लगभग 53 से 55% के आस पास वोट पड़ेj

आने वाले 4 जुन को काफी कड़ा देखने को मिलेगा बीजेपी के कै प्रत्याशी डॉक्टर विनोद कुमार बिंद और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी रहे ललतेश कुमार त्रिपाठी वह  बीएसपी से रहे दादा चौहान मतदाताओंके रुझान से लग रहा था की लड़ाई ललितेश त्रिपाठी  और भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर विनोद कुमार बिंद में है

रुझानों के हिसाब आने वाले समय में लग रहा है कि बीजेपी प्रत्याशी विनोद कुमार बिंद और लालटेश त्रिपाठी में आमने-सामने की टक्कर है

देखने में लग रहा है कि इंडिया गठबंधन काफी मजबूती से चुनाव मैदान थी इस बार कुछ कहा नहीं जा सकता की किसकी सरकार बनेगी


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट