कल्याण डोम्बिवली मनपा आयुक्त ने ली शहर के कुत्तों की सुध

शहर में घूम रहे आवारा कुत्तों को उपलब्ध कराया भोजन

कल्याण ।। कोरोना के कारण जहां सभी इंसानों को राशन दान कर रहे है उनको भोजन करा रहे है वही इस धरती पर एक ऐसा भी जीव है जिसकी किसी ने भी इस संकट की घड़ी में सुध नही ली ऐसे में कल्याण डोम्बिवली मनपा आयुक्त ने धरती पर विचरण करनेवाले इन जीव(कुत्तों) की सुध ली और उनके लिए भोजन की व्यवस्था भी कराई ।

गौरतलब हो कि कोरोना महामारी के बाद देश मे संकट की स्तिथि उत्तपन्न हो गयी सभी राज्यो को लाकडाउन कर दिया गया और लोग घरों में ही कैद होकर रह गए ऐसे में उनके भूखों मरने की नौबत को देखते हुए जहां मनपा ने भोजन वितरण शुरू किया वही कई सामाजिक संस्थाएं भी आगे आयी और उन्होंने लोगो को राशन वितरण भी शुरू कर दिया हर जगह के राशन वितरण किये जाने की खबरे भी आने लगी लेकिन किसी ने भी शहर में घूम रहे कुत्तों की तरफ ध्यान नही दिया इन कुत्तों पर कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका के आयुक्त डॉ विजय सूर्यवंशी की नजर पड़ी जिन्हें इस लाकडाउन मे खाने को नही मिल पा रहा था आखिरकार उन्होंने तत्काल श्वान पथक के कमलेश सोनवणे को तलब किया और उनको इन आवारा कुत्तों को भी भोजन देने की बात कही जिंसके पश्चात में.वेट सोसायटी फॉर एनिमल वेलफेयर एंड रूरल डेवलपमेंट संस्था के माध्यम से इन आवारा कुत्तों के लिए भोजन कि व्यवस्था की गई वही मनपा आयुक्त की तरफ से यह आवाह्न भी किया गया है कि यदि ऐसे आवारा कुत्ते किसी की नजर में हो तो वहां के लोग मनपा को इसकी जानकारी दे सकते है ताकि इन कुत्तों के लिए भी भोजन की व्यवस्था की जा सके ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट