
प्रवासी मजदूरों के हित मे आवाज उठा रहे है - संजय शर्मा
- रामसमुझ यादव, ब्यूरो चीफ मुंबई
- May 07, 2020
- 824 views
मुंबई।। मुंबई मे भाजपा नेता एवं उत्तर भारतीयों के प्रति हमेशा तात्पर्य रहने वाले संजय शर्मा ने आज राज्य सरकार से गरीब, असाहय मजदूरों के प्रति आवाज उठा रहे हैं। इसके लिये उन्होंने ने राज्य और केंद्र सरकार को पत्र लिखकर मजदूरों पर हो रहे अन्याय से अवगत कराया।
संजय शर्मा ने कहा है कि प्रवासी मजदूरों के दर्द को समझते हुए राज्य सरकार को चाहिए कि जिस तरह रेल मंत्रालय ने रेल भाड़ा में 85 फीसदी की कटौती की है वैसे बाकी बचे किराए का भार राज्य सरकार को उठना चाहिये। पिछले कई दिनों से बेरोजगारी की मार झेल रहे प्रवासी मजदूरों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है भाजपा नेता संजय शर्मा ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र सरकार उत्तर भारतीय समाज के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं राज्य के कोने कोने से यह शिकायत आ रहा है कि मजदूरों से मेडिकल के नाम पर 200 से ₹300 वसूली हो रहा है और मजदूर पैसे पैसे के मोहताज हैं भाजपा नेता संजय शर्मा ने राज्य सरकार से यह यह मांग की है कि प्रवासी मजदूरों के रेल यात्रा का खर्च राज्य सरकार बहन करें एवं उन्हें मेडिकल प्रमाण पत्र देने की जवाबदारी का भी निर्वाह करें यहां से जाने के बाद वह जिस राज्य में उतरेंगे वहां का खर्च वहां की सरकार बहन करें।
रिपोर्टर