कल्याण पूर्व में भाजपा व आरपीआई के दो गुटों में हुई भिड़ंत

कल्याण ।। कल्याण पूर्व में वार्ड में खाना वितरण को लेकर भाजपा व आरपीआई के दो गुट आपस मे भीड़ गए जिसमे कुछ को गहरी चोटे आयी तो कुछ को मामूली चोटें आई फिलहाल कोलसेवाड़ी पुलिस ने दोनों गुटों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है ।

बता दे कि कल्याण पूर्व के खडेगोलवली परिसर में बुधवार को नगरसेवक और पूर्व नगरसेवक व उनके सहयोगियों के बीच खूनी संघर्ष हुआ दोनों गुटों ने स्थानीय पुलिस थाने में एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। पूर्व नगरसेवक महादेव रायबोले ने शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि खडेगोलवली परिसर में नगरसेवक विक्रम(विक्की) रमेश तरे गरीब व जरूरत मंदों में अनाज बाटने के लिए कूपन दे रहे थे, लेकिन वहां मौजूद दो लोगों ने कूपन लेने से इंकार कर दिया यह बात विक्की व उनकी पत्नी मोनाली को इतनी बुरी लगी की उन्होंने गाली गलौच शुरू कर दिया दोनों में काफी विवाद हो गया। जैसे ही महादेव को इसकी जानकारी मिली वे विवाद बडा रूप ना ले यह सोच बीच बचाव करने के लिए आ गए परंतु इसी दौरान विक्की के लोगो ने उनपर भी हमला कर दिया जिसमें महादेव के सर में गंभीर चोट लग गयी घटना के बाद विक्की के समर्थक वहां से भाग निकले फिलहाल महादेव व उनके दो घायल साथी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और महादेव की शिकायत पर विक्की तरे, मोनाली,मुकेश सिंह,बाबू म्हेत्रे रितेश राजपूत सहित 15 से 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है जबकि विक्की तरे ने शिकायत दर्ज कराया है कि महादेव व उसके साथियो ने करीब 10 से 15 लोगो के साथ मिलकर विक्की मोदी का कॉलर पकड़ उसे धमकाया और जब विक्रम उसके पास कारण पूछने गया तो महादेव व उसके साथी दया रायबोले,वंदना,बाबू शर्मा,विकया और हरी ने उनकेे साथ मारपीट शुरू कर दिया खैर पुलिस ने दोनों गुटों की शिकायत दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट