
गरीबो के लिए टॉपर्स फाउंडेशन ने शुरू की यह पहल
- एबी न्यूज, संवाददाता
- May 09, 2020
- 544 views
नवी मुंबई ।। शिक्षा क्षेत्र में तेजी से विकास की तरफ अग्रसर हो रहे टॉपर्स फाउंडेशन ने अब अपने पैर पसारने शुरू कर दिए है गरीबो की सेवार्थ इस संस्था के माध्यम से जौनपुर में टॉपर्स इंटरनॅशनल स्कूल का शुभारंभ किये जाने की जानकारी संस्था के संचालक ने देते हुए कहा की इस विद्यालय में गरीब तबके के लिए भी विशेष प्रावधान किया जाएगा ।
गौरतलब हो की टॉपर्स फाउंडेशन के संस्थापक संदीप शर्मा व राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र उपाध्याय ने शिक्षा, रोजगार व स्वास्थ्य को लेकर तरह तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर गरीब तबके के लोगो तक इसका लाभ पहुचाया संस्था के शर्मा ने बताया कि हमने कई जिलों में इस संस्था की नींव रखी है हमारे कई ब्रांच भी बनाये गए है हर ब्रांच में गरीबो के लिए विशेष सुविधा मुहैया कराई जाती है अभी तक तो हम कोचिंग सेंटर के माध्यम से बच्चों को शिक्षा उपलब्ध करा रहे है पर इतना उनके भविष्य के लिए काफी नही है बच्चों का भविष्य ध्यान में रखते हुए अब संस्था ने अपने पैर उत्तर प्रदेश में फैलाने शुरू कर दिए है अब जौनपुर जिले के जमुआ गाँव मे टॉपर्स इंटरनॅशनल स्कूल खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है साथ ही मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में गरीब बच्चों के लिए टॉपर्स इंटरनेशनल डिग्री कॉलेज भी बनाये जाने की जानकारी संदीप शर्मा ने दिया है वही धर्मेन्द्र उपाध्याय का कहना है कि हमारी संस्था की सोच है कि कोई भी गरीब परिवार शिक्षा से वंचित न रहने पाये हमारी संस्था के माध्यम से जो भी मदत हो सकेगी वह करने का हम भरसक प्रयास करेंगे।
रिपोर्टर