अब जौनपुर के गाँव भी आ रहे हैं कोरोना की जद में , स्थिति गम्भीर
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- May 12, 2020
- 524 views
जौनपुर समाचार ।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुम्बई से चलकर जौनपुर आए 3 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इनमें से ग्राम छागापुर, रामनगर ब्लाक निवासी बृजेश यादव मुम्बई से बाइक से आया था और संजय कुमार पटेल ग्राम लाखापुर (रामनगर), घाटकोपर मुम्बई से घर आया था।
तीसरा मामला सत्यम सिंह ,ग्राम घाघरपुर पृथ्वीपुर (रामपुर ), अंधेरी ईस्ट मुंबई से बाइक चलाकर घर आया था ।
इन तीनों को आज मंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है और साथ में आए शेष लोगों की जाँच रिपोर्ट अभी नहीं आई है।
सबसे दुःखद बात ये है कि गाँव में आने वालों को अलग रखने की व्यवस्था सिर्फ कागजों में ही चल रही है । ऐसे में कोरोना वायरस से गाँव की स्थिति खतरनाक रूप ले सकती है क्योंकि गाँव की जनता ने लॉक डाउन का भी मजाक बना रखा है।
वहीं हमारे मुम्बई संवाददाता के अनुसार लाखों की संख्या में लोग मुम्बई से अपने घरों की तरफ वापस लौट रहे हैं तथा मुम्बई से लोग ट्रकों, पैदल, मोटरसाइकिल, कार तथा अन्य माध्यमों से बिना जांच के जा रहे हैं। ऐसे में गांव के लोगों को और भी ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है क्योंकि यदि कोई कोरोना कैरियर हुआ तो वह 14 - 15 दिन बाद ही उजागर होगा और तब कई लोगों में उसकी वजह से यह संक्रामक बीमारी फैल चुकी होगी।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से मास्क , सैनिटाइजर तथा बार बार साबुन से हाथ धोएं तथा प्रवासी लोगों से जांच होने तक दूरी बना कर रखे। कोरोना का एकमात्र उपाय सोसल डिस्टेनसिंग का पालन करना है अतः इन पर अमल कर खुद को सुरक्षित रखें।
रिपोर्टर