प्रधान, आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ती के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए लाठी-डंडे लेकर खदेड़ा
- Hindi Samaachar
- May 12, 2020
- 152 views
जौनपुर ।। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने अन्य राज्यों से आये व्यक्तियों की सूचना जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने के लिए आदेश जारी किया है। डीएम के आदेश का पालन करना आशा कार्यकर्ती, आंगनबाड़ी और ग्राम प्रधान को भारी पड़ गया। अन्य राज्य से आये व्यक्ति की सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान ने उक्त व्यक्ति की जानकारी लेने के लिए आशा कार्यकर्ती व आंगनबाड़ी उनके घर पर भेजा। उसके परिजनों ने आशा कार्यकर्ती व आंगनबाड़ी के साथ अभद्रता करते हुए उन्हें भगा दिया। सोमवार की अपराह्न ग्राम प्रधान जब उनके घर पर पहुंचे तो अन्य राज्य से आये व्यक्ति के परिजनों ने लाठी-डंडे लेकर ग्राम प्रधान को भी खदेड़ दिया। प्रधान जी गए थे खबर लेने और खुद सनसनी खबर बन बैठे। ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर इस वैश्विक महामारी में असहयोग करने तथा शासन द्वारा निर्गत नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग की है
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लतीफपुर कोपा गांव निवासी धर्मेन्द्र सिंह पुत्र परमहंस सिंह गत 8 मई को दिल्ली से वापस आये हैं। सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान जसवंत राजभर ने आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ती को रविवार की सांय धर्मेन्द्र के होम क्वारंटीन होने की जानकारी लेने के लिए उनके घर भेजा था जहां धर्मेन्द्र के पिता परमहंस व उनके भाई राज बहादुर ने अभद्रता करते उन्हें हुए भगा दिया। अभद्र व्यवहार की सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान जसवंत भी स्थिति की जानकारी के लिए उनके आवास पर पहुंचे तो धर्मेन्द्र, उनके पिता परमहंस और उनके भाई राजबहादुर ने लाठी-डंडे लेकर ग्राम प्रधान को खदेड़ दिया। ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर इस वैश्विक महामारी में असहयोग करने तथा शासन द्वारा निर्गत नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्टर