
क्या हम अपने बिजली सेवा प्रदाता के प्रति अपने कर्तव्य को पूरा कर रहे हैं ?
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 14, 2020
- 612 views
भिवंडी।। नामक वैश्विक महामारी के कारण कठिन दौर से गुजर रहा हैं.पूरा देश लगभग 8 सप्ताह से ठप्प पड़ा हुआ हैं.देश का हर नागरिक कठिनाइयों का सामना करते हुए शासन व प्रशासन द्वारा जारी दिशानिर्देश का पालन कर रहा हैं.प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए धन्यवाद आज इस संकटकाल में लोग अपने अपने घरों में रहने के लिए मजबूर हैं. लगभग 50 दिनों से एक ही जगहों पर रहने में इंटरनेट, टेलीविज़न,मोबाइल फोन,वाई-फाई जैसी चीजें हमारे मनोरंजन तथा टाईम पास का जरिया बना हुआ हैं.मनुष्य का जीवन घरों में बंद होने के बावजूद आज व्यस्त हैं.किन्तु क्या आप जानते हैं कि इन चीजों की रीढ़ की हड्डी बिजली की आपूर्ति हैं ? जो नियमित आपूर्ति के कारण हमारे सभी उपकरण चल रहे हैं जिसके कारण इस ताप्ती गर्मी व आपत्ति, संकटकाल में भी सदा हमारे साथ हैं. इस संकटकाल में लोग अपने घरों में रहते हुए मोबाइल फोन बिल, रिर्चाज, केबल व इंटरनेट बिल सुविधा शुरू रखने हेतु आँन लाइन पद्धति से बिल अदा किया हैं.ताकि सेवा बाधित न हो.उक्त सभी सेवाएं जारी रखने के लिए बिजली अत्यंत आवश्यक हैं फिर भी कुछ लोगों द्वारा बिजली बिल अदा करने के लिए अनदेखा किया जा रहा हैंं बिजली सप्लाई करना भी एक व्यवसाय हैं जिसके उत्पादन में खर्च होता हैं तथा नागरिकों को उत्तम सुविधा प्रदान की जा सकें, इसके लिए 24×7 दिनों टेक्नीशियन सहित भारी संख्या में कर्मचारियों को लगाया जाता हैं.तकनिकी खराबी पर हमारी बिजली आपूर्ति को बहाल करने के लिए वें भागते हैं.ताकि हमारे जीवन और कार्यक्रम में न्यूनतम व्यवधान हो.कर्मचारियों ने क्षेत्र की परवाह किए बिना चाहे वह एक कन्टेनमेंट जोन हो या हॉटस्पॉट जोन। वे हमारे लिए अपना जीवन जोखिम में डाल कर आप के जीवन में उजाला करते हैं.
इसलिए हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि बिजली विभाग में काम करने वाले कर्मचारियों को भी वेतन भुगतान की आवश्यकता होती हैं यह एक दयनीय स्थिति है कि हम इस पहलू के महत्व को महसूस नहीं कर रहे हैं,और इसलिए बिजली बिलों के भुगतान की उपेक्षा करते हैं.
इस संकटकाल के दौरान यह भी व्यापक रुप से देखा गया हैं कि अधिकांश लोग दूसरे की सहायता के लिए हर संभव मदद कर रहे है तद्नुसार ,आइए हम मिलकर अपनी बिजली वितरण कंपनियों के समर्थन के लिए अपनी जिम्मेदारी को भी पूरा करें.इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि अन्य बिलों के साथ- साथ हम अपने बिजली बिलों का भुगतान भी समय पर करके कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों तथा उनके परिवार की मदद करें.
झूठा अफवाह पर ध्यान ना दें:
कुछ लोग अफवाह फैला रहे कि तीन महीने के लिए बिजली बिल माफ कर दिया जायेगा। यह अफवाह पूरी तरह झूठा हैं.इस कठिन समय के दौरान कंपनी का समर्थन तथा नागरिकों की सुविधा हेतु MERC / MSEDCL ने पहले ही बिल सम्बंधित कुछ बदलाव किए हैं.जो मुख्य विवरण इस प्रकार हैं।
1) मार्च 2020 का बिल की देय तिथि 15 मई 2020 तक बढ़ा दी गई है.
2) अप्रेल 2020 का बिल की देय तिथि 31 मई -2020 तक बढ़ा दिया गया है.
3) लॉक डाउन दिनों के लिए औद्योगिक और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के फिक्स्ड / डिमांड चार्ज को 3 महीने तक टाल दिया गया है.
4) जिन उपभोक्ताओं ने अपने मार्च-2020 बिल का भुगतान नहीं किया है.उन्हें ध्यान देना चाहिए कि बिलों के भुगतान न होने पर प्रचलित नियमों के अनुसार विलंबित भुगतान शुल्क और ब्याज मार्च-2020 की बकाया राशि पर लागू होगा।
इसलिए बिजली आपूर्ति का आनन्द लेने तथा कर्मचारियों व उनके परिवार की मदद के लिए अन्य बिलों के भुगतान की तरह बिजली बिलों का भी भुगतान करने की कृपा करें जिसके कारण कंपनी आपकी सेवा में सदैव खड़ी रहें।
रिपोर्टर