हरी झंडी दिखा कर गृहमंत्री अनिल देशमुख ने रवाना किये प्रवासी बसें, प्रवासी मजदूरों को मुफ्त छोड़ रही हैं एसटी की बसें
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 14, 2020
- 452 views
भिवंडी।। भिवंडी ग्रामीण के पडघा गांव स्थित प्राथमिक आरोग्य केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम के बाद मुंबई नासिक महामार्ग स्थित राजनोली बायपास पर भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिदें के विशेष सहयोग से रास्ते पर पैदल जा रहे प्रवासी मजदूरों को एसटी महामंडल की बसें उपलब्ध करवाकर उन्हें महाराष्ट्र बॉर्डर तक मुफ्त छोड़ने का कार्य किया जा रहा हैं.प्रवासी मजदूरों को ले जा रही बसें को गृहमंत्री अनिल देशमुख ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके साथ ही उन्हें भोजन तथा पानी, मास्क, बिस्कुट, साबुन आदि समानों का पैकेट दिया गया.इस अवसर पर अप्पर पुलिस उपायुक्त अनिल कुंभारे,उपविभागीय अधिकारी डाॅ. मोहन नलंदकर, मनपा आयुक्त डाॅ. प्रवीण आष्टीकर, पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिदें, तहसीलदार शशिकांत गायकवाड़ सहित कोन गांव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश काटकर सहित भारी संख्या में पुलिस बल के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थें.वही पर उड्डान पुल के नीचे छोटे से कार्यक्रम कर कोरोना योद्धाओं को गृहमंत्री अनिल देशमुख ने अभिनन्दन किया.
रिपोर्टर