ड्यूटी के साथ ममता की झलक, पुलिस दीदी ने अपना कर्तव्य निभाया

भिवंडी।। पावरलूम कपड़ा उद्योग की नगरी भिवंडी लाॅक डाउन के कारण अब संन्नाटा पड़ा हुआ है. नागरिकों की इस वैश्विक महामारी से रक्षा करने के लिए सड़कों पर पुलिस बल के जवान तैनात हैं.वही पर भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिदें के कुशल नेतृत्व के कारण प्रवासी मजदूरों को उनके घरों, गांव तक छोड़ने के लिए बसें , ट्रेन की व्यवस्था किया गया हैं अभी तक हजारों प्रवासी मजदूर अपने अपने गांव पहुँच चुके हैं.भिवंडी पुलिस इस तपती गर्मी में प्रवासी मजदूरों के लिए पसीने बहा रही हैं. जो सहरनीय हैं जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकता।

इसके साथ आज एक और मार्मिक घटना प्रकाश में आया है जहां पर एक महिला पुलिस कांस्टेबल ने इस वैश्विक महामारी को नजरअंदाज करते हुए अपने फर्ज व कर्तव्य को निभाते हुए मामता का भी फर्ज निभाया हैं.ऐसे पुलिस कर्मी की, जितनी भी सराहना की जाये उतना कम हैं. भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुभाष कोकाटे ने पेट्रोलिंग कर जैसे ही अपने पुलिस ठाणे में पहुँचे। तो उन्हें महिला सिपाही नंदा गंभीरे ,जो एक सात वर्षीय बालक का मुंह ,हाथ की सफाई अपने हाथों से करती हुई दिखाई दी. पूछने पर उन्होंने ने बताया कि पदमा नगर के गायत्रीनगर निवासी रजनीकांत गंगाराम कोपु व नितिन सटवाजी म्हेत्रे को यह सात वर्षीय बालक रास्ते पर रोता दिखाई दिया.तो उन्होंने उसे पुलिस स्टेशन लाकर छोड़ दिया हैं. सात वर्षीय बालक गर्मी के कारण पूरे पसीने से तरबतर था.वही पर बराबर रो भी रहा था.महिला सिपाही नंदा गंभीरे ने स्वयं अपने हाथों से ठंडा पानी लेकर उसके हाथ मुंह को साफ किया.वही पर प्यार से बोलकर उसे बैठने के साथ खाने के लिए बिस्कुट भी दिया. उस बालक ने अपना नाम सोहम चौहान (7) बताया था जिसके आधार पर शहर पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उसके परिजनो के तलाश शुरू कर दिया.पुलिस कर्मचारियों के प्रयास से उसके परिजनों को खोज निकाला. जिसे आज उसके परिजन के रुप में आयी माॅ सुनिता रवी चौहान (30) निवासी सोनार पाड़ा को सुपुर्द किया गया हैं. आज कोरोना नामक वैश्विक महामारी के कारण लोग अपने पड़ोसियों तथा अपने साथ सफर कर रहे लोगो से बातचीत करने के एक बार सोचते हैं. यहाँ तक अपने संगे संबंधियों से दूरी बनाकर रखे हुए हैं वही पर महिला पुलिस कर्मचारी नंदा गंभीरे ने एक अनजान बालक को इतने प्यार से उसका हाथ मुंह को ठंडा पानी से साफ किया गया। जिसका फोटो सोसल मीडिया पर वायरल होने से शहर में खुब चर्चा के साथ महिला कर्मचारी नंदा गंभीरे की सराहना की जा रही हैं.कि वर्दी पहनने वाले भी अपना कर्तव्य व फर्ज निभाना जानते हैं.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट