लाॅक डाउन चार में शादी.सगे संबंधियों ने ऑन लाइन द्वारा दिया आर्शीवाद

भिवंडी।। देश में लाॅक डाउन 04 आज से लागू हुआ हैं.शादी विवाह का भी मुहूर्त शुरू हैं.इस वैश्विक महामारी के कारण विवाह में मेहमानों का स्वागत सत्कार करना भी एक बड़ा समस्या पैदा हो गया हैं.शासन नियमानुसार विवाह संपन्न हो रहे हैं. ऐसे ही भिवंडी के कोबड़पाडा में एक विवाह संपन्न हुआ। जिसमें वर व वधू पक्ष के 10 लोग ही उपस्थित हुए .वही पर सगे संबंधियों ने मोबाइल पर आँन लाइन होकर नव दंपति को आर्शीवाद प्रदान किया हैं.
     
मिली जानकारी के अनुसार कोंबड पाडा परिसर में रहने वाले पटवी व घोडंबे परिवार में मंगेश व ऐश्र्वर्या का विवाह लाॅक डाउन के पूर्व तय हुआ था.जिसके कारण दोनों परिवार ने विवाह करने के लिए पुलिस व संबंधित प्रशासन विभाग से परमीशन लिया.जिसमें मात्र 10 लोगो की उपस्थिति में विवाह करने के लिए प्रशासन ने परमीशन दिया.विवाह में सगें संबंधियों की उपस्थित तथा उनका आर्शीवाद जरूरी था. इसलिए वर तथा वधू पक्ष के लोगो ने नये पद्धति से इसका हल निकाला.विवाह कार्यक्रम को मोबाइल पर आँन लाईन करके नव दंपति ने सगे संबंधियों से आर्शीवाद प्राप्त किया हैं. इस विवाह की चर्चा शहर में व्याप्त हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट