28नए कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने से जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 76

जौनपुर समाचार। 

जिले में 28नए कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने से अब कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 76हो गई है।ज्यादातर पॉजिटिव की संख्या मुम्बई से आने वालों की है।

यह बहुत चिंता का विषय है कि शून्य पर पहुँचने के बाद अन्य प्रांतों से आने वालों ने जिले को पुनः रेड जोन की ओर ले जाने का कार्य कर रहे हैं। यह तो उन लोगों का आंकड़ा है जो खुद को सिस्टम के हिसाब से समर्पित कर जाँच करवाए हैं व कोरन्टीन हुए हैं। सबसे ज्यादा तो खतरा उन लोगों से फैलने का डर है जो चोरी छिपे गाँव में आकर ग्रामसिंह की तरह स्वछंद विचरण कर रहे हैं। वोट बैंक की चिंता ने प्रधान व भावी प्रधान पद प्रत्याशियों को मुँह बन्द रखने को मजबूर कर दिया है। लोग उस स्थिति के बारे में नहीं विचार कर रहे हैं जब यह संख्या विकराल रूप लेगी और डॉक्टर व बेड कम पड़ेंगे और साथ ही साथ मरने वालों के अंतिम दर्शन व संस्कार के लिये कोई खोजने पर नहीं मिलेगा। अतः खुद के साथ साथ आपके अपनों को सुरक्षित रखने के लिये आवश्यक नियमों का पालन करना श्रेष्ठ मानव धर्म है।

अगर हम घबराहट में इधर उधर भागते रहे तो स्थिति अत्यंत भयावह होगी। नियमों का पालन ही  हमारी जागरूकता का परिचायक होगा और हमारी सुरक्षा करेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट