निरस्त ट्रेनों के टिकट का पैसा रिफंड करना शुरू कर दिया रेल्वे ने, जानिये कब तक मिलेगा
- रामसमुझ यादव, ब्यूरो चीफ मुंबई
- May 25, 2020
- 726 views
मुंबई।। रेलवे ने सोमवार से सात चरणों के साथ निरस्त टिकटों का रिफंड देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जानकारी के अनुसार पहला चरण सोमवार से चालू होगा, जो 30 मई तक चलेगा। इसमें 31 मार्च 2020 तक की ट्रेनों में यात्रा का टिकट लेने वाले यात्रियों को उनका किराया लौटाया जाएगा। किराए में कोई कटौती नहीं की जाएगी। 31 मार्च के बाद की यात्रा का टिकट लेने वाले यात्रियों को रिफंड देने के लिए भी भोपाल रेल मंडल ने तारीखें तय की हैं।
उसके अनुरूप ही रिफंड दिया जाएगा। कोरोना से बचने के लिए रेलवे ने रिफंड की योजना बनाई है ताकि भीड़ एकत्रित न हो। दिए गए टिकटों का समय रिफंड लेने का समय 22 से 31 मार्च 2020 / 25 से 30 मई 2020
01 से 15 अप्रैल 2020 01 से 06 जून 2020
16 से 30 अप्रैल 2020 08 से 13 जून 2020
01 से 15 मई 2020 15 से 20 जून 2020
16 से 31 मई 2020 22 से 27 जून 2020
01 से 15 जून 2020 29 जून से 04 जुलाई 2020
16 से 30 जून 2020 06 से 11 जुलाई 2020
रिपोर्टर