रेलवे लाइन पार करते अधेड़ की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

राकेश यादव की रिपोर्ट

बछवाड़ा (बेगूसराय) ।। सोमवार की अहले सुबह बछवाड़ा जंक्शन पर एक अधेर व्यक्ति के शव पाए जाने की खबर से आसपास के इलाकों में सनसनी फ़ैल गयी। बताते चलें कि रेलवे सुरक्षा बल की पुलिस प्रात: निरिक्षण के दौरान बछवाड़ा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक के पुर्वी छोड़ पर एक अधेर व्यक्ति के शव को देखा। तत्पश्चात रेल सुरक्षा बल के जवानों ने इसकी सुचना जीआरपी थानाध्यक्ष को दिया । घटना की सूचना पाकर दलबल के साथ पहुंची जीआरपी पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर थाने लाया। इसी क्रम में आसपास के जुटे ग्रामीणों नें शव की शिनाख्त नारेपुर वार्ड तीन निवासी उमेश महतो के रूप में की गयी है। थाने पर पहुंचे मृतक के पुत्र गौरव कुमार नें बताया कि मेरे पिताजी आवश्यक कार्य वश बैंक बाजार गये थे। जहां से देर शाम को घर वापसी के क्रम में रेलवे लाइन पार करने के क्रम किसी ट्रेन की चपेट में आने से मौत का शिकार हो गए। इधर रेल पुलिस नें शव की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है। मृतक अपने पिछे तीन पुत्र एवं एक पुत्री समेत अपनी पत्नी को बेसहारा छोड़ गए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट