गोदाम में रखा 84 लाख रुपये का अवैध गुटखा जब्त

अन्न खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने मारा छापा

भिवंडी।। कोरोना वायरस के प्रसार रोकने के लिए सरकार ने देश तालाबंदी, घोषणा करते हुए पहले ही तंबाकू, सिगरेट व गुटखा की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया ‌था. जो कोरोना संचार के स्रोत हैं।               
         
हालांकि, कुछ स्थानों पर बड़े पैमाने पर गुटखा के बिक्री की शिकायतें अन्न अन्न खाद्य एवं औषधि प्रशासन को मिल रही थी. जिसके कारण उक्त विभाग के अधिकारियों ने शहर व ग्रामीण के विभिन्न ठिकानों पर छापा मार करोड़ों रुपये का गुटखा जब्त कर साथ रोग कायदा व अन्न सुरक्षा कायदा प्रमाणे गुनाह दाखल किया हैं।
       
इसी क्रम में भिवंडी ग्रामीण परिसर के वल गांव स्थित प्रेरणा काम्प्लेक्स के गाला क्रमांक A/11/2 -A1 में भारी मात्रा में अवैध गुटखा रखे जाने की सूचना ठाणे विभाग को मिली थी. सूचना के आधार पर 28 मई सुबह ही अन्न सुरक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की सयुक्त टीम ने उक्त गोदाम पर छापा मार 87,99,822 रुपये कीमत के विविध प्रकार के गुटखा, पान मसाला, सुंगधित तंबाकू व राज्य में प्रतिबंधित अन्न पदार्थ जब्त कर लिया। 
   
अन्न सुरक्षा अधिकारियों ने गोदाम मालिक इसरार व अब्बास, अर्जुन सेठ के खिलाफ अन्न सुरक्षा व मानदे अधिनियम 2006 व भारतीय दंडस‌हिता अंर्तगत नारपोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करने की प्रकिया शुरू किया हैं। अन्न व औषध (प्रशासन) दक्षता विभाग के सहायक आयुक्त सुनिल भारद्वाज के नेतृत्व में सहायक आयुक्त भूषण मोरे,अन्न सुरक्षा अधिकारी अरुण खडके,माणिक जाधव,शंकर राठोर, अरविन्द कांडेलकर,एम.एम.सानप,संतोष सुरसिया आदि कर्मचारियों ने कार्रवाई की हैं। वही पर जब्त किये गये अवैध गुटखा को नष्ट्र किया जाऐगा।इस प्रकार की जानकारी सुनीन भारद्वाज ने दी हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट