
जौनपुर में अनियंत्रित कार, बोलेरो को बचाने में बिजली के पोल से टकराई परखच्चे उड़े
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- May 28, 2020
- 362 views
जौनपुर ।। रामपुर थाना के गोपालापुर तिराहे पर अनियंत्रित कार बोलेरो को बचाने में बिजली के पोल से टकराने में परखच्चे उड़ गए। बता दे कि गुरुवार की शाम पांच बजे वारणसी की तरफ से इर्टिका कार तेज रफ्तार से आ रही थी। गोपालापुर बाजार तिराहे पर बोलेरो को बचाने के चक्कर मे बिजली के खम्भे से टकरा गई। इर्टिका कार के टकराने से तेज आवाज के साथ बिजली का खम्भा टुकड़ों में टूटकर गिर गया। हादसे में कार के ड्राइवर को मामूली चोटे आई। कार के टकराने की आवाज इतनी जोरदार थी कि बाजार के तिराहे पर कंपन पैदा हो गया व्यापारी अपने घरों से बाहर निकलकर स्थिति की जानकारी लिया। लाकडाऊन के चलते कोई भी व्यक्ति तिराहे पर नहीं था इसलिए बड़ा हादसा के साथ कई जाने भी चली जाती।
रिपोर्टर